हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल को नुकसान - गेहूं की फसल को नुकसान

रविवार सुबह हुई अंधाधुध बारिश ने कोरोना की मार झेल रहे किसानों की चिंता और बढ़ा दी है. खेतों से रबी की फसलों को इकठ्ठा कर रहे किसानों की कटी-कटाई फसल खेतों में भीग गई, जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

heavy rain in jwalamukhi
ज्वालामुखी में भारी बारिश.

By

Published : May 10, 2020, 12:41 PM IST

ज्वालामुखी/कांगड़ा: ज्वालामुखी में रविवार सुबह मौसम ने अचानक करवट बदली और झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. वहीं बारिश से किसानों की फसलों को भी खासा नुकसान पहुंचा है.

इन दिनों किसान खेतों से गेहूं समेत रबी की फसलें जमा करने में जुटे हैं. ऐसे में अचानक हुई बारिश और कोरोना की मार झेल रहे किसानों की चिंता को बढ़ा दिया. खेतों में कटी हुई गेंहूं की फसल को बारिश से काफी नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. आसमान में छाए काले घने बादलों के चलते सुबह सात बजे तक अंधेरा छाया रहा.

बारिश से फलदार पौधों को भी भारी नुकसान हुआ. यही नही पॉली हाउस में लगाई गई तिरपाल भी इस तेज तूफान के चलते क्षतिग्रस्त हो गई. इस तेज बारिश के चलते दुकानदारों को भी काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. बारिश के चलते तापमान में आई गिरावट से लोगों को ठंड का एहसास हुआ.

वीडियो.

गौरतलब है कि जिला कांगड़ा में सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक कर्फ्यू ढील की अवधि निर्धारित की गई है. नौ बजे के थोड़ी सी बारिश थमने के बाद ही सुबह 9 बजे बाजार खुले. इस बीच इक्का-दुक्का दुकानें ही खोली गई, जबकि अन्य दुकानें बंद ही रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details