ज्वालामुखी/कांगड़ा: ज्वालामुखी में रविवार सुबह मौसम ने अचानक करवट बदली और झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. वहीं बारिश से किसानों की फसलों को भी खासा नुकसान पहुंचा है.
इन दिनों किसान खेतों से गेहूं समेत रबी की फसलें जमा करने में जुटे हैं. ऐसे में अचानक हुई बारिश और कोरोना की मार झेल रहे किसानों की चिंता को बढ़ा दिया. खेतों में कटी हुई गेंहूं की फसल को बारिश से काफी नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. आसमान में छाए काले घने बादलों के चलते सुबह सात बजे तक अंधेरा छाया रहा.