कांगड़ा: जिला कांगड़ा में बीते 2 दिनों से हुई भारी बरसात से जिला कांगड़ा में हुए नुकसान को लेकर उपायुक्त कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल ने जानकारी दी. डीसी कांगड़ा ने बताया कि जिला कांगड़ा में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश के कारण जिला में ज्यादा डैमेज हुआ है और साथ में एक 48 वर्षीय व्यक्ति के डूबने की जानकारी भी प्राप्त हुई है. डीसी कांगड़ा ने बताया कि पिछले कल 66 के करीब सड़कें भूस्खलन के कारण बंद हुई थी जिसे प्रशासन द्वारा खोल दिया गया है. उन्होंने बताया कि आज जिले में 14 के करीब सड़कें बंद हुई हैं जिन्हें खोलने का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया जा रहा है. पूरे जिला कांगड़ा में वॉटर सप्लाई की बात करें तो 737 के करीब जिला में पानी की स्कीम हैं. जिनमें से 231 के करीब स्कीम डैमेज हुई थी.
डीसी कांगड़ा ने बताया कि जो पानी की स्कीम डैमेज हुई थी उन्हें प्रशासन द्वारा ठीक किया जा रहा है. डीसी कांगड़ा ने बताया कि हमारे लिए सबसे मेजर इश्यू लगातार ब्यास नदी में बढ़ते जल स्तर का है. पौंग डैम की बात करें तो पिछले कल के आंकड़े के अनुसार 1344 फीट पानी था जो आज बढ़कर 1352 फीट हो गया है जो सुबह 7:00 बजे के करीब था और 11:00 बजे के करीब पौंग डैम में जलस्तर फिर से 1354 फीट पानी बढ़ा है और हम लगातार बीबीएमबी कि जो अथॉरिटी है उनके साथ टाइअप में हैं और जैसे ही डेंजर लेवल तक पानी क्रॉस होगा तो डैम से जो पानी छोड़ने की व्यवस्था है वह की जाएगी.