धर्मशाला:दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि बीजेपी को 8 सीटों पर जीत हासिल हुई है. विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत मिलने पर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है. भारतीय लोकतंत्र की सराहना करते हुए दलाई लामा ने अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय राजधानी में तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि दिल्ली के लोग आपके सक्षम नेतृत्व से लाभान्वित होते रहेंगे.
तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने 2 जुलाई, 2018 को नई दिल्ली में सरकारी स्कूलों के लिए हैप्पीनेस पाठ्यक्रम शुरू करते वक्त कहा था कि इन उपायों का बच्चों की समग्र शिक्षा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. साथ ही गरीबों को अपने जीवन को बेहतर बनाने के सपनों को पूरा करने में मदद मिलेगी.
दलाई लामा ने कहा कि बुनियादी मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने और अंतर-धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने के अलावा वे मन और भावनाओं के कामकाज की प्राचीन भारतीय समझ में रुचि को पुनर्जीवित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए उन्होंने स्कूली पाठ्यक्रम में आंतरिक मानसिक विकास के पहलुओं को शामिल करने के लिए दिल्ली सरकार की पहल की सराहना की है.
ये भी पढ़ें: CU प्रशासन के खिलाफ ABVP ने खोला मोर्चा, मूलभूत सुविधाओं की कमी पर गुस्साए कार्यकर्ता