हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Dalai Lama Birthday: दलाई लामा ने मनाया 88वां जन्मदिन, CM सुक्खू भी पहुंचे, PM मोदी ने भी दी बधाई - दलाई लामा ने मनाया 88वां जन्मदिन

तिब्बत के आध्यात्मिक धर्मगुरु और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता दलाई लामा ने आज गुरुवार को मैकलोडगंज में 88वां जन्मदिन मनाया. दलाई लामा के जन्मदिन समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत दुनिया भर की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. (Dalai Lama Birthday) (Dalai Lama celebrates 88th birthday).

Dalai Lama Birthday
दलाई लामा के साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

By

Published : Jul 6, 2023, 8:10 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

धर्मशाला: आज गुरुवार को धर्मशाला स्थित मैक्लोडगंज के बौद्ध मंदिर में तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाईलामा का 88वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान तिब्बतियों के विभिन्न संगठनों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए गए. वहीं, इस मौके पर खास तौर पर जापान से आए हुए कलाकारों ने एक जापानी गाना गाकर उपस्थित श्रोताओं की तालियों को बटोरा. वहीं, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की लंबी उम्र की कामना भी की. तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने भी उपस्थित सभी लोगों को अपना संदेश देते हुए कहा कि सभी लोग विश्व में शांति व अमन का माहौल बनाए रखें और इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

इस मौके पर तिब्बतियों के एक संगठन द्वारा बौद्ध मंदिर के बाहर हलवे व लड्डुओं का भी लंगर लगाया गया था. जिसमें सभी लोगों ने हलवे व लड्डुओं के लंगर को ग्रहण किया और दलाई लामा की लंबी उम्र की कामना की. इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने परिवार सहित शामिल हुए और तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का आशीर्वाद भी लिया. बौद्ध मंदिर पहुंचने पर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उनके परिवार के गर्मजोशी से स्वागत किया और तिब्बती सभ्यता का खतका देकर मुख्यमंत्री के सम्मान किया.

दलाई लामा के साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आज उन्हें अपने परिवार सहित तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और दलाईलामा से मिलकर उन्हें काफी प्रसन्नता हुई है. उन्होंने कहा कि दलाई लामा से बातचीत करके जिन मूल्यों को दलाई लामा ने संजोकर रखा है वो हम सबके लिए प्रेरणा की स्त्रोत हैं. उन्होंने कहा कि की दलाई लामा आज अपना 88वां जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन दलाई लामा को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि दलाई लामा अभी भी जवान हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक आज दलाई लामा को उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके निवास स्थान मैक्लोडगंज में आए हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की भावना वो यहां से लेकर जा रहे हैं उसे अपने जीवन मे उतारने की भी पूरी कोशिश करेंगे. दलाई लामा को भारत रत्न दिए जाने के प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत रत्न को लेकर हिमाचल सरकार उनके साथ है और यह अगर प्रदेश सरकार के हाथ मे होता तो हम जरूर इस काम को करते, लेकिन यह भारत सरकार के हाथ में है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चाहती है कि जिनसे लोग प्रेरणा लेते हैं उनको सम्मानित किया जाए.

ये भी पढ़ें-Preity Zinta: पति संग आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मिलीं प्रीति जिंटा, बोलीं- IPL में हार का दुख भूल गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details