साइबर क्राइम थाना नॉर्थ रेंज धर्मशाला के हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार धर्मशाला: हिमाचल में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और शातिर जालसाज लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं. अब शातिर ठग ट्रेडिंग ऐप के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं. ऐसी शिकायतें साइबर क्राइम थाना नॉर्दर्न रेंज धर्मशाला में भी आई है. इस मामले में थाना की ओर से कार्रवाई की जा रही है. ऐसी ही एक शिकायत पर साइबर क्राइम थाना ने शिकंजा कसते हुए पीड़ित को एक लाख से अधिक रुपए की राशि वापस दिलाई है.
साइबर क्राइम थाना नॉर्थ रेंज धर्मशाला के हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार ने कहा कि अब जालसाज, लोगों को ट्रेडिंग का प्रलोभन देकर ठगी कर रहे हैं. सोशल मीडिया व्हाटएसएप और इंस्टाग्राम के माध्यम से भोले-भाले लोगों को फंसाकर शातिर ठग रहे हैं. ट्रेडिंग ऐप और ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 15 से 20 दिन में करीब एक दर्जन ऐसे मामले साइबर थाना के पास पहुंचे हैं.
उन्होंने कहा कि हाल ही में एक मामला ट्रेडिंग के माध्यम से ठगी का सामने आया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पीड़ित को एक लाख रुपए से अधिक की राशि वापिस दिलाई गई है. उन्होंने कहा कि ट्रेडिंग के नाम पर पहले शातिर लोगों को लालच देते हैं, जैसे कि कम राशि लगाकर उन्हें दोगुने पैसे दिए जाते हैं, लेकिन लोग बड़ा अमाउंट लगाते हैं तो ट्रेडिंग ऐप को बंद कर दिया जाता है और फोन नंबर भी गायब हो जाते हैं.
साइबर क्राइम थाना नॉर्थ रेंज धर्मशाला के हेड कॉन्स्टेबल ने कहा कि इसी तरह से शातिर अब ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस तरह के जो भी लुभावने मैसेज या कॉल आए तो उसे नजरअंदाज करें, अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:Beware Spam Calls : साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आप भी अपने फोन नंबर को Truecaller से परमानेंट हटाएं