धर्मशाला: जिला कांगड़ा के तरखानखड्ड में कोरोना का नया मामला सामने आया है. चकवन घीण पंचायत में भी शनिवार रात को कोरोना का पॉजिटिव मामला सामने आया है. इन दोनों ही क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है.
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि चकबन घीण पंचायत के वार्ड नंबर दो को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जबकि इसी पंचायत के अन्य वार्डों को बफर जोन में रखा गया है. कांगड़ा उपमंडल की तरखानखड्ड पंचायत और शाहपुर उपमंडल की नरेटी पंचायत के वार्ड नबर छह को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, जबकि ग्राम पंचायत सलोल, ततवानी और नरेटी पंचायत के अन्य सभी वार्ड बफर जोन में रहेंगे. इस बारे में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
डीसी ने कहा कि कांगड़ा जिला के 62 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिला के लोगों को जागरूक भी किया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी समय-समय पर जारी किए जा रहे हैं. सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए, इसके साथ ही अपने गांव या परिवार में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों के बारे में तुरंत प्रशासन को सूचित करना चाहिए ताकि समाज को सुरक्षित रखा जा सके और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों से बेवजह बाहर न निकलें और लॉकडाउन का पूरा अनुपालन सुनिश्चित करें. राकेश प्रजापति ने कहा कि पॉजिटिव लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे ताकि किसी भी स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन भी किया जा रहा है.