हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, लोगों को 2 घंटे की दी गई छूट - kangra corona case

जिला कांगड़ा में अनलॉक दो की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसके के तहत जिला भर में कर्फ्यू का टाइम रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है और लोगों को 2 घंटे की छूट भी दी गई है. इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा कोई विशेष बदलाव नहीं किया गया है.

dharamsala
धर्मशाला

By

Published : Jul 2, 2020, 2:48 PM IST

धर्मशाला: देश सहित सभी प्रदेशों में अनलॉक दो की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा में भी अनलॉक दो की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. अनलॉक दो के तहत जिला में कर्फ्यू का टाइम रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है और लोगों को 2 घंटे की छूट भी दी गई है.

उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि जिस तरह से अनलॉक एक में चल रहा था. ठीक उसी प्रकार अनलॉक दो में भी रहेगा. उन्होंने बताया कि जिला में अभी भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों को ज्यादा रियायतें देना सही नहीं है.

वीडियो.

डीसी ने बताया कि अनलॉक एक की प्रक्रिया में जिला में कर्फ्यू का समय रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक था, लेकिन इस बार कर्फ्यू में लोगों को 2 घंटे की छूट दी गई है. उन्होंने कहा कि ई पास का जो सिस्टम है वो उसी हिसाब से चलेगा और लोगों को उसका पालन करना होगा.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में चोरी-छिपे प्रवेश करने पर मामला दर्ज, युवक को भेजा संस्थागत क्वांरटाइन सेंटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details