ज्वालामुखीः कर्फ्यू ढील के दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर अब प्रशासन सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा. बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को प्रशासन क्वारंटाइन करने की चेतावनी दे रहा है.
एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने कहा कि सुबह 8 बजे से 11 बजे कर्फ्यू में मिलने वाली ढील के दौरान प्रशासन ने पाया कि कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं और सरकार व प्रशासन के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. प्रशासन ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा. इसके तहत प्रशासन ने शहर में क्वारंटाइन के लिए स्थान चिन्हित कर लिए हैं.
एसडीएम अंकुश शर्मा ने कहा कि शहर में स्तिथ अग्रवाल ट्रस्ट, गीता भवन व बंसल धर्मशाला में बिना मतलब के सड़कों पर घूम रहे लोगों को क्वारंटाइन में किया जाएगा. एसडीएम ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें. कर्फ्यू के ढील के समय बेवजह घरों से बाहर न निकलें. लोग जितना पालन इस कर्फ्यू का करेंगे उतना ही जल्दी इस समस्या से बाहर निकला जा सकता है. एसडीएम ने कहा कि आज सभी को जरूरत है कि वह सरकार और प्रशासन का इस वैश्विक महामारी में सहयोग करें, ताकि अपने परिवार के साथ अन्य लोगों को भी इस महामारी से बचाया जा सके.
एसडीएम अंकुश शर्मा ने कहा कि प्रशासन अब कर्फ्यू पास पर भी सख्ती बरतने जा रहा है. आपातकालीन या बहुत ही गंभीर बीमारी या आवश्यक कार्य के लिए ही लोगों को कर्फ्यू दिया जाएगा.