हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ: एहतियात के तौर पर जिला कांगड़ा में लगा कर्फ्यू - कांगड़ा में कर्फ्यू

कोरोना वायरस के चलते कांगड़ा प्रशासन ने पूरे जिले में कर्फ्यू लगा दिया है. प्रशासन ने लोगों से घरों से ना निकलने की अपील की है. एसपी कांगड़ा ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए सब्जी फल, दूध और दवाईयों की दुकानें ही खुली रहेंगी.

curfew imposed in Kangra district  due to corona virus
कांगड़ा में कर्फ्यू

By

Published : Mar 24, 2020, 2:23 PM IST

धर्मशाला: कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने कांगड़ा जिला में कर्फ्यू लगा दिया है. कर्फ्यू जिला में आगामी आदेशों तक लागू रहेगा. एसपी जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान सिर्फ पुलिस, हेल्थ और प्रशासनिक अधिकारी ही अपने अधिकारिक कार्यों के लिए मूव कर पाएंगे.

इसके अलावा सब्जी फल, दूध और दवाईयों की दुकानें ही खुली रहेंगी. इसके अतिरिक्त सारी सेवाएं जिला में सस्पेंड कर दी गई है. विमुक्त रंजन ने कहा कि जो लोग अपने कार्यालयों में हैं, वह शाम को ऑफिस से घर जा सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

एसपी जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि जिला में बिजली, आईपीएच और अन्य कार्यालयों के शटडाउन की जरूरत पड़ेगी तो उनकी सेवाएं ऑन कॉल ली जाएंगी, लेकिन रूटीन में इसे भी सस्पेंड किया गया है.

ये भी पढ़ें: इन लोगों को नहीं पता क्या है कोरोना, ना मिले मास्क ना किसी ने किया जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details