धर्मशाला: कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने कांगड़ा जिला में कर्फ्यू लगा दिया है. कर्फ्यू जिला में आगामी आदेशों तक लागू रहेगा. एसपी जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान सिर्फ पुलिस, हेल्थ और प्रशासनिक अधिकारी ही अपने अधिकारिक कार्यों के लिए मूव कर पाएंगे.
इसके अलावा सब्जी फल, दूध और दवाईयों की दुकानें ही खुली रहेंगी. इसके अतिरिक्त सारी सेवाएं जिला में सस्पेंड कर दी गई है. विमुक्त रंजन ने कहा कि जो लोग अपने कार्यालयों में हैं, वह शाम को ऑफिस से घर जा सकते हैं.