हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालामुखी में महर्षि नारद जयंती पर सांस्कृतिक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन - कांगड़ा न्यूज

ज्वालामुखी में महर्षि नारद जयंती पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में तीन तरह की प्रतियोगिता एकल भजन, कविता पाठ और नृत्य प्रतियोगिताएं सम्मलित थी.

Cultural online competition in Jwalamukhi
ज्वालामुखी में सांस्कृतिक ऑनलाइन प्रतियोगिता

By

Published : May 9, 2020, 11:20 PM IST

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी में महर्षि नारद जयंती पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कई स्कूलों की तरफ से भी इस प्रतियोगिता की कई गतिविधियां बच्चों को ऑनलाइन ही करवाई गई. इस ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन महर्षि नारद सांस्कृतिक प्रतियोगिता समिति ज्वालामुखी के सयोंजक अभिषेक पाधा के सौजन्य से हुआ.

यह प्रतियोगिता दो स्तर पर आयोजित की गई, जिसमें पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक जूनियर स्तर और नौवीं से बारहवीं तक सीनियर स्तर पर विभाजित किया गया था. इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में तीन तरह की प्रतियोगिता एकल भजन, कविता पाठ और नृत्य प्रतियोगिताएं सम्मलित थी.

इस प्रतियोगिता में सक्षम निर्णायक मंडल संगीतज्ञ विमल शर्मा, प्रेमलता, मीनाक्षी शिक्षिका, शैलेश रघुवंशी अधिवक्ता और मनीष शर्मा ने बड़ी गंभीरता से प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों का चयन किया है, जोकि प्रतियोगिता के नियम, समय-सीमा, विषय-वस्तु, उच्चारण और अन्य मानदंडों पर आधारित है.

इस प्रतियोगिता में एकल भजन में पल्लवी मतलोटिया राजकीय विद्यालय घल्लौर, शायरा धीमान डीएवी भडोली प्रथम, श्रेयांशी शर्मा, लोरिएट विद्यालय द्वितीय और शिवम शर्मा डीएवी भडोली तीसरे स्थान पर रहा.

इसी तरह कविता पाठ में शाहीन और मोहित सूद आरएनटी प्रथम, विग्यम शर्मा शिवालिक विद्यालय, दिव्यांशी राणा डीएवी, तन्वी आरएनटी द्वितीय और मन्नत ठाकुर डीएवी भडोली, शिक्षिता आरएनटी तीसरे स्थान पर विजयी रहे.

इसके साथ ही नृत्य प्रतियोगिता में भूमिका आरएनटी, सनम आरएनटी विद्यालय प्रथम, निराली चौधरी राजकीय विद्यालय ज्वालामुखी, यशस्वी डीएवी भडोली द्वितीय और लक्षिता आरएनटी, अंशिका यूनिक मॉडल विद्यालय कथोग तीसरे स्थान पर विजयी रही.

आरएनटी के होनहारों ने महर्षि नारद जयंती प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने एक बार फिर स्कूल का नाम रोशन किया. बच्चों की इस सफलता पर स्कूल के प्रधानाचार्य ओ.पी. वाशिष्ठ व प्रबंधक रमेश चंद ने बच्चों और विंग कॉर्डिनेटर को बधाई दी. साथ ही भविष्य में भी इसी तरह स्कूल का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दीं.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में बढ़े घरेलू हिंसा के मामले, हिमाचल में महिला आयोग के पास आई इतनी शिकायतें

ABOUT THE AUTHOR

...view details