धर्मशालाःएक भारत श्रेष्ठ भारत के स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान हिमाचल की नाटी और केरल के मोहिनीअट्टम से सीयू के विद्यार्थियों ने खूब समा बांधा.
हिमाचल की संस्कृति से रूबरू होने के लिए केंद्रीय विवि केरल का दल वीरवार को धर्मशाला पहुंचा. सीयू के विद्यार्थियों ने पारंपरिक वेशभूषा में केरल के छात्रों का स्वागत किया. सीयू धर्मशाला के विद्यार्थियों ने इसके बाद लोकनृत्य भी किया. साथ ही मार्शल आर्ट के करतब भी दिखाए.
इसके बाद सीयू केरल के विद्यार्थियों ने मोहिनीअट्टम, पूराकली, थेयम सहित केरल की पारंपरिक प्रस्तुतियां दी. अंत में सीयू के छात्रों ने कुल्लवी नाटी भी डाली. इससे पहले सीयू धर्मशाला के विद्यार्थियों ने केरल के अनुभवों को साझा किया.