धर्मशाला: इस वर्ष जिला मुख्यालय में दशहरा उत्सव पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन नहीं किया जाएगा. समय व स्थान की कमी के चलते उपचुनाव व इन्वेस्टर मीट को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया गया है.
डेढ़ माह के लिए इन्वेस्टर मीट के चलते पुलिस ग्राउंड को बुक किया गया है. ऐसे में दशहरा उत्सव धर्मशाला का आयोजन डीआईजी ऑफिस के पीछे स्थित ग्राउंड में किया जा रहा है और पुलिस ग्राउंड को इन्वेस्टर मीट के लिए तैयार किया जा रहा है. वहीं, धर्मशाला में इन दिनों उपचुनाव की तैयारियां भी जोरों पर है.
इस बार दशहरा उत्सव का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. जिसके चलते प्रशासन दशहरा उत्सव का आयोजन पारंपरिक ढंग से करवाने जा रहा है, जबकि सांस्कृतिक संध्या का आयोजन नहीं किया जाएगा.