धर्मशाला: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को कांगड़ा पहुंचे. कांगड़ा पहुंचने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि गग्गल एयरपोर्ट के विस्तार और सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर जल्द ही बड़ी घोषणाएं की जाएगी.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए मॉडल निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. एजेंसी 20 दिन के भीतर इसपर अपनी रिपोर्ट देगी. अगले महीने तक सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए साढ़े तीन सौ से चार सौ करोड़ रुपये उपलब्ध करवाएंगे जाएंगे.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस साल के अंत तक गग्गल एयरपोर्ट के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी हम देंगे. इस एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा. एयरपोर्ट पर बाइडर बॉडी एयरक्राफ्ट लैंड होंगे.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2005 में पाकिस्तान की टीम धर्मशाला खेलने आई थी, उस समय यहां 18 सीटर डोनियर एयरक्राफ्ट उतरता था. उस समय एयरलाइन को भी जिला में व्यक्तिगत प्रयासों से शुरू किया गया था. स्पाइस जेट और इंडियन एयरलाइंस की हवाई सेवाएं कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए शुरू करवाई हैं. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में क्रिकेट स्टेडियम बनने से टूरिज्म को बढ़ावा मिला है. साथ ही यहां नए और बड़े होटल भी धर्मशाला में बने.
ये भी पढ़ें: नगर निगम धर्मशाला का JE रिश्वत लेते गिरफ्तार, होटल मालिक से इस काम के लिए मांग रहा था एक लाख