पालमपुर: सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर ने अपना 38वां स्थापना दिवस मनाया. ऑनलाइन एमएस टीम के माध्यम से जैवप्रौद्यागिकी विभाग के सचिव डॉ. रेणु स्वरुप ने ड्राइविंग बायो-इकॉनोमी अवर स्ट्रेंथ एंड ऑपरच्यूनिटी विषय के बारे में बताया.
डॉ. रेणु स्वरुप ने विज्ञान के क्षेत्र में नवोन्मेष और जैव आर्थिक उत्थान के लिए जैव आधारित उत्पादों के मूल्यवर्धन पर बल दिया. सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. शेखर सी ने एमएस टीम के माध्यम से कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान के 38वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर डॉ. रेणु स्वरुप ने ऑनलाइन ही संस्थान के वार्षिक प्रतिवेदन 2019-20 और सीएसआईआर-आईएचबीटी की वृक्ष संपदा और प्रौद्योगिकी प्रोफाइल का विमोचन किया. इस मौके पर ‘सीएसआईआर-आईएचबीटी के औषधीय पौधे’ पुस्तिका का विमोचन भी किया गया. इस अवसर पर डॉ. रेणु स्वरूप ने ऑनलाइन ही एरोपोनिक सुविधा और सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. शेखर सी ने प्रकृति केजु का उद्घाटन भी किया.