हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नववर्ष के लिए ज्वालाजी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासन ने किए पुख्ता प्रबंध - नववर्ष के लिए ज्वालाजी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कांगड़ा के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालाजी में नए साल के उपलक्ष्य में भारी संख्या में श्रद्धालु माता के चरणों में शीश नवाने के लिए पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Crowd of devotees gathered in Jwalaji temple for New Year
नववर्ष के लिए ज्वालाजी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By

Published : Dec 31, 2019, 6:37 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालाजी में नए साल का आगाज होने से पहले ही श्रद्धालुओं की मन्दिर में भीड़ जुटना शुरू हो गई है, ऐसे में मन्दिर की ओर से श्रद्धालुओं के लिए खास प्रबंध किए जा रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं.

मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. जिसके लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है. वहीं श्रद्धालुओं को अनाउंसमेंट के जरिए लंगर और माता के दर्शन के लिए समय समय पर जानकारी उपलव्ध करवाई जा रही है.

बता दें कि बुधवार से 2020 का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में श्रद्धालु माता का आशीर्वाद लेने के लिए प्रसिद्ध शक्तिपीठ में पहुचं रहे हैं. माता के दरबार में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसके लिए मंदिर प्रबंधन और प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए कई व्यवस्थाएं की जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: शक्तिपीठ ज्वालाजी में सूर्य ग्रहण पर भी खुले रहे मंदिर के कपाट, दर्शनों के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

एसडीएम अंकुश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नए साल के आगाज के लिए प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालाजी मन्दिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. मंदिर में अतिरिक्त पुलिस कर्मचारियों सहित सीसीटीवी कैमरों के जरिए व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. अंकुश शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं को बांटे जा रहे प्रसाद की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नववर्ष मेले के लिए सजा विश्व विख्यात नैना देवी मंदिर, पुलिस और प्रशासन भी मुस्तैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details