हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालाजी मां के दर्शन के लिए आया था दंपति, बच्चा चोर गिरोह समझकर लोगों ने कर दी पिटाई - दंपति

ज्वालाजी में बच्चा चोर के शक में लोगों की भीड़ ने एक दंपति को पीट दिया. इसके बाद पुलिस जांच में सामने आया कि दंपति बच्चा चोर नहीं हैं और ज्वालाजी मां के दर्शनों के लिए जालंधर से आए हुए थे.

jawalaji police station

By

Published : Aug 28, 2019, 7:54 PM IST

कांगड़ा: इन दिनों ज्वालाजी में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह जोरों पर हैं. अफवाह का डर लोगों के दिलों-दिमाग पर इस हद तक हावी हो चुका है कि लोगों ने एक दंपति को बच्चा चोर गिरोह समझकर उनकी पिटाई कर दी.

बच्चा चोर गिरोह की अफवाहों से कई गांवों में लोग रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं और गली मोहल्लों में बच्चा चोर की तलाश रहे हैं. हालांकि अभी तक बच्चा चोरी होने की कोई भी वारदात सामने नहीं आई है. वहीं, डीएसपी ज्वालाजी ने लोगों को ऐसी अफवाहों से बचने की सलाह दी है.

ज्वालीजी डीएसपी तिलक राज

ताजा मामले में सपड़ी के लोगों ने जिस दंपति की पिटाई की, वे ज्वालाजी मां के दर्शनों के बाद सड़क मार्ग से पैदल कांगड़ा की तरफ जा रहे थे. इसी बीच गांव के लोगों ने उन्हें बच्चा चोर गिरोह समझकर इनकी पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि दंपति को यहां देखकर पहले गांव वालों ने उन्हें रोका और बाद में अपने स्तर पर इनसे पूछताछ करने शुरू कर दी. इस बीच पुलिस भी मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई.

पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए थाने में लाया और उनके परिवार को उनके बारे में सूचित किया. पूरी जांच करने के बाद पता चला कि ये दोनों पति-पत्नी हैं और इनका नाम कांता और विजय है जो जालंधर के रहने वाले हैं. इसके साथ ही पुलिस ने जलंधर थाने में इनका रिकॉर्ड चेक किया तो यहां ऐसा कुछ नहीं पाया गया.

मामले में ज्वालाजी डीएसपी तिलक राज ने बताया कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया और अन्य तरीकों से अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि शहरों में कोई बच्चा गिरोह गैंग घूम रहा है जो बच्चों को उठा रहा है. इस तरह का कोई भी मामला अभी पेश नहीं आया है और न ही ज्वालाजी से कोई बच्चा गायब होने की रिपोर्ट उनके पास आई है.

डीएसपी ने लोगों से भी अपील है कि वे इस तरह को अफवाहों में न आएं और अगर क्षेत्र में कोई संदिग्ध दिखाई देता है तो पुलिस को सूचित करें ताकि पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई अमल में ला सके. उन्होंने कहा कि जिन दंपति की लोगों ने पिटाई की उनके पास खिलौने मिले थे, इसलिए लोगों को उनपर शक हुआ. फिलहाल पुलिस ने पूरी कार्रवाई के बाद दंपति को छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें - रेणुका जी के विधायक विधानसभा में सरकार के जवाबों से दिखे नाराज, CM पर लगाया अनदेखी का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details