हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ICC Cricket World Cup 2023: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंची वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, लेजर लाइटों व ओवर आतिशबाजी के साथ किया गया स्वागत - धर्मशाला स्टेडियम में पहुंची वर्ल्डकप ट्रॉफी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला पहुंची. जहां ट्रॉफी के स्वागत में लेजर शो के साथ भव्य आतिशबाजी भी की गई. बता दें, कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि IPL चेयरमैन अरुण धूमल भी पहुंचे थे. इस दैरान उन्होंने कहा कि ICC यहां वर्ल्ड कप के मैच करवाने जा रही है इसके पिछे अनुराग ठाकुर का लंबा संघर्ष रहा है. पढ़ें पूरी खबर.. (ICC Cricket World Cup 2023)

Cricket World Cup 2023 Trophy Reached Dharamshala
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंची क्रिकेट वर्ल्डकप ट्रॉफी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 10:58 PM IST

IPL चेयरमैन अरुण धूमल का बयान

धर्मशाला:धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप ट्रॉफी पहुंचते ही इस स्टेडियम की खूबसूरती में चार चांद लग गया, एलईडी लाइटस की दूधिया रोशनी समेत लेजर की रंग बिरंगी रोशनी ने ट्रॉफी के दीदार के लिये पहुंचे हर एक शख़्स का क्रिकेट के प्रति रोमांच और भी ज्यादा बढ़ा दिया. दरअसल, क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में दुल्हन की मानिद लाई गई ट्रॉफी का जनता के दीदार के लिये आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने इसका अनावरण किया. इस दौरान अरुण धूमल ने इस स्टेडियम के निर्माण के इतिहास को याद करते हुये भारत सरकार के मौजूदा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को इसका श्रेय दिया.

ट्रॉफी के स्वागत में लेजर शो के साथ की गई भव्य आतिशबाजी

'अनुराग ठाकुर का रहा है लंबा संघर्ष':अरुण धूमल ने कहा कि ये सौभाग्य की बात है कि जिस जगह एक बड़े स्टेडियम की कल्पना आज से दो दशक करना भी बेमानी सा लगता था. आज वहीं आईसीसी वर्ल्ड कप के मैच करवा रही है, इसके पीछे अनुराग ठाकुर का लंबा संघर्ष रहा है, उन्होंने कहा कि आज इस स्टेडियम में सफलतापूर्वक कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो चुके हैं जो कि देवभूमि हिमाचल और यहां की जनता के लिये गर्व का विषय है, इन मैचों से प्रदेश में पर्यटन को पंख लगेंगे और इकॉनमी में भी बूस्ट आयेगा.

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में ट्रॉफी के स्वागत में हुआ रंगा रंग कार्यक्रम

अरुण कुमार धूमल ने कहा कि न केवल धर्मशाला बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि इन मैचों के धर्मशाला में आयोजित होने से पर्यटन नगरी धर्मशाला के कारोबारियों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि आईसीसी वर्ल्ड कप को प्लान ही ऐसे तरीके से किया गया था. क्योंकि पूरे हिमाचल प्रदेश के टूरिज्म राज्य के रूप में जाना जाता है और ऐसे में हमारा यह प्रयास था कि ज्यादा से ज्यादा मैच धर्मशाला में करवाए जाए. उन्होंने कहा कि आज वर्ल्ड कप ट्राॅफी धर्मशाला पहुंची है और ऐसे में एक संदेश पूरे विश्व में गया है कि पूरे विश्व में खूबसूरत स्टेडियम धर्मशाला में पांच मैच आयोजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:ICC Cricket World Cup: इंद्रुनाग के दर पहुंचे HPCA अधिकारी, क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों के सफल आयोजन के लिए मांगा आशीर्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details