हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IND-AUS टेस्ट मैच के लिए 15 फरवरी तक तैयार होगा धर्मशाला स्टेडियम, बारिश नहीं बनेगी मैच में बाधा - धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Dharamshala HPCA Stadium) में 1 से 5 मार्च तक खेले जाने वाले भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए ग्राउंड 15 फरवरी तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. स्टेडियम में पिछले माह डाले गए घास के बीज के चलते स्टेडियम का कुछ हिस्सा ग्रीन हो गया है. एचपीसीए को उम्मीद है कि पूरे स्टेडियम में 15 फरवरी तक घास उग आएगी. वहीं, स्टेडियम की पुरानी आउटफील्ड को उखाड़कर नई आउटफील्ड भी तैयार की गई है.

India Australia Test match at Dharamshala Stadium
India Australia Test match at Dharamshala Stadium

By

Published : Jan 9, 2023, 2:03 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 2:24 PM IST

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम.

धर्मशाला: विश्व के बेहतरीन स्टेडियमों में शुमार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Dharamshala HPCA Stadium) को भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच हेतू तैयार करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. टेस्ट मैच के लिए 15 फरवरी तक स्टेडियम पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. स्टेडियम में पिछले माह डाले गए घास के बीज के चलते स्टेडियम का कुछ हिस्सा ग्रीन हो गया है. एचपीसीए को उम्मीद है कि पूरे स्टेडियम में 15 फरवरी तक घास उग आएगी. (India Australia Test match at Dharamshala).

यही नहीं एचपीसीए का कहना है कि धर्मशाला स्टेडियम विश्व के चुनिंदा स्टेडियमों में शुमार है, ऐसे में यहां पर विश्वस्तरीय तकनीक के तहत अभी और सुधार किए जाएंगे. हाल ही में स्टेडियम की पुरानी आउटफील्ड को उखाड़कर नई आउटफील्ड तैयार की गई है. जिसमें बीते 27 दिसंबर को घास का बीज डाला गया था. 10 से 12 दिन में ही स्टेडियम के एक छोर में घास उग आई है. ऐसे में एचपीसीए का मानना है की 15 फरवरी तक पूरे स्टेडियम में घास उग आएगी. (India Australia Test match at Dharamshala Stadium).

अब बारिश सेबाधित नहीं होगा मैच:धर्मशाला में बारिश की समस्या रहती है. मैचों के दौरान बारिश होने पर लोगों को निराशा हाथ लगती थी. ऐसे में बारिश होने के बावजूद स्टेडियम को 20 मिनट में मैच के लिए तैयार किया जा सके, इसके लिए एचपीसीए ने यूरोपीय तकनीक सब-एयर के तहत अब स्टेडियम को तैयार कर दिया है. यूरोप की इस तकनीक को इससे पहले भारत के बैंगलौर में भी अपनाया गया है. अब एचपीसीए ने भी इसी तकनीक को अपनाते हुए स्टेडियम को तैयार किया है.

धर्मशाला स्टेडियम बारिश के तुरंत बाद मैच के लिए तैयार हो सके, इसके लिए स्टेडियम में यूरोपियन तकनीक को अपनाते हुए सब-एयर सिस्टम के तहत नई आउटफील्ड तैयार की गई है. अब बारिश होने पर भी ग्राउंड को कवर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, केवल मात्र पिच को ही कवर किया जाएगा. यूरोप में अपनाई जाने वाली इस तकनीक को बंगलौर में भी इस्तेमाल किया गया है, जो कि सफल रही है. भारत-आस्ट्रेलिय टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों के 25-26 फरवरी को धर्मशाला पहुंचने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला में ब्रेक न लगनें से दो बसों की आपसी टक्कर, 6 घायल

Last Updated : Jan 9, 2023, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details