हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छोटा भंगाल बैजनाथ को लेकर किशोरी लाल ने की अधिकारियों संग बैठक, मुल्थान में जन समस्याओं को सुना

मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने छोटा भंगाल क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों का साथ समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मुल्थान में जन समस्याओं को भी सुना. उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सरकार की प्राथमिकता है.

Etv Bharat
किशोरी लाल ने की अधिकारियों संग बैठक

By

Published : Jun 3, 2023, 7:49 AM IST

कांगड़ा:मुख्य संसदीय सचिव, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने शुक्रवार को मुल्थान में जन समस्याओं को सुना और छोटा भंगाल क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों का साथ समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र का छोटा भंगाल क्षेत्र महत्वपूर्ण स्थान है और इसके विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी.

सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण विकास: किशोरी लाल ने कहा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में अभूतपूर्व विकास और सरहनीय कार्य हो रहा हैं. उन्होंने कहा सुक्खू सरकार, प्रदेश को आत्मनिर्भर हिमाचल बनाने की दिशा में विशेष प्रयास कर रही है. ग्रामीण विकास को सरकार द्वारा विशेष प्राथमिकता देते हुए गरीबों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए योजना बनाकर धरातल पर उतारा जा रहा है.

छोटा भंगाल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा:किशोरी लाल ने कहा छोटा भंगाल बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र का प्रमुख पर्यटक स्थल है. इसके साथ ही यह बेमौसमी सब्जियों के उत्पादन का प्रमुख केंद्र है. प्राकृतिक सौंदर्य, जलवायु और समृद्ध संस्कृति के चलते छोटा भंगाल पर्यटकों का भी पसंदीदा लोकेशन है. यहां सालभर हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. पर्यटन की दृष्टि से भी छोटा भंगाल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा छोटा भंगाल क्षेत्र में फल उत्पादन की ओर भी स्थानीय लोगों को प्रेरित करने के लिए विभाग को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

बीड़ बिलिंग बड़ाग्रां सड़क बनेगी: सीपीएस किशोरी लाल ने कहा बीड, बिलिंग वाया राजगुन्दा बड़ाग्रां सड़क के शेष कार्य के लिए साढ़े 9 करोड़ रुपये से कार्य जारी है. एक साल में यह काम पूरा कर बस सेवा पोलिंग तक आरंभ की जायेगी. 4 करोड़ 26 लाख से मुल्थान में संयुक्त कार्यालय परिसर बनाया जायेगा. छोटा बंगाल क्षेत्र में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए अध्यापकों के पदों को जल्द भरने के आदेश दिए गए हैं.

बैजनाथ पपरोला पेयजल और सीवरेज योजना:सीपीएस ने कहा बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र का विकास ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. बैजनाथ के विकास कार्यों को गति प्रदान की गई है. नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में 40 करोड़ की लागत से पेयजल योजना बनाई जा रही है. इसके अतिरिक्त नगर पंचायत क्षेत्र में सीवरेज सुविधा के लिए भी 68 करोड़ की योजना बनाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:कोली समाज सम्मेलन में शामिल हुए CM सुक्खू, कहा- अनुसूचित जाति को रोजगार का अवसर प्रदान करेगी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details