पालमपुर:प्रदेश में शिक्षकों के 12 हजार पद रिक्त हैं और इन्हें चरणबद्ध तरके से भरने की प्रकिया आरंभ की जा रही है, ताकि शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके. यह बात आज मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने राजकीय उच्च विद्यालय गोपालपुर के वार्षिकोत्सव में कही. सीपीएस आशीष बुटेल राजकीय उच्च विद्यालय गोपालपुर के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.
उन्होंने कार्यक्रम में विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया और छात्रों के उज्जवल भविष्य के शुभकामनाएं दी. बुटेल ने कहा कि बच्चें परिजनों से अधिक अपने अध्यापकों की बात मानते हैं और अनुसरण करते हैं. इसलिए बच्चों का भविष्य सवारने और उनकी प्रतिभा तराशने की सबसे अधिक जिम्मेवारी अध्यापकों की है. उन्होंने कहा कि स्कूल भी हमारे हैं और बच्चे भी हमारे ही हैं.
बच्चों के भविष्य को सवारने और सही दिशा प्रदान करने के लिए सरकारें तो अपना कार्य कर रही हैं, लेकिन समाज को भी सक्रिय भूमिका में आगे आने की जरूरत है. उन्होंने अध्यापकों से बच्चों को किताबी ज्ञान के अतिरिक्त नैतिक शिक्षा, अधिकारों और कर्तव्यों का भी ज्ञान देने का अपील की. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सह पाठ्यक्रम गतिविधियों को भी शामिल किया जाए, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके.