धर्मशाला: टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन 32 वर्षीय कोरोना मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. प्रदेश में अब तक कोरोना के तीन मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है.
बड़ी खबर: टांडा में स्वस्थ हुआ कोरोना पॉजिटिव युवक, ताजा रिपोर्ट आई नेगेटिव - himachal news
टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन 32 वर्षीय कोरोना मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. युवक 18 मार्च को सिंगापुर से हिमाचल लौटा था.
वहीं, दो मरीजों का इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. उपचाराधीन मरीजों में एक बुजुर्ग महिला और युवक शामिल हैं. 32 वर्षीय जिस युवक की रिपोर्ट शुक्रवार को नेगेटिव आई है. वह युवक 18 मार्च को सिंगापुर से आया था. कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद युवक को इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन में रखा गया था. वहीं, 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला का इलाज चल रहा है.
मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. एस एस भारद्वाज ने कहा कि टाण्डा अस्पताल में कोरोना के दो मरीजों का उपचार चल रहा है, जिसमें से युवक की रिपोर्ट शुक्रवार को नेगेटिव आई है. युवक को अभी आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. वहीं, महिला मरीज भी रिकवर कर रही है.