धर्मशाला: बीजेपी नेता संजय शर्मा ने पूर्व मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता सुधीर शर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. बुधवार को धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी नेता संजय शर्मा ने कहा कि उनके कार्यकाल में भारी भ्रष्टाचार हुआ है.
संजय शर्मा ने प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पूर्व मंत्री के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की विजिलेंस जांच करवाने की मांग की है. संजय शर्मा का आरोप है कि पूर्व मंत्री के पास जो विभाग था, उसमें नियमों के परिवर्तन करके मोहाली की दो निजी कंस्ट्रक्शन कंपनियों को लाभ पहुंचाया गया है.
पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा द्वारा प्रदेश सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों पर संजय शर्मा ने कहा कि जिनके अपने घर शीशे के हों, उन्हें दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं उछालने चाहिए. संजय शर्मा ने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री के विभाग में भ्रष्टाचार हुआ है और करोड़ों रुपये के राजस्व का चूना सरकार को लगा है.