कांगड़ा: पंजाब के युवाओं के बाद नशीले पदार्थों का जहर अब हिमाचली युवाओं को भी खत्म कर रहा है. पंजाब-हिमाचल की सीमा से सटे इंदौरा विधानसभा के गांव भदरोआ में दो युवकों की लाश मिली है. युवकों के पास से इंजेक्शन भी मिले हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि युवकों की मौत नशे की ओवरडोज की वजह से हुई है. फिलहाल हिमाचल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कांगड़ा के भदरोआ गांव में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी, नशे की ओवरडोज से मौत - इंदौरा
इंदौरा विधानसभा के भद्रोया गांव के पास दो युवकों की लाश मिला है. नशे की ओवरडोज से युवकों की मौत की आशंका जताई जा रही है.
डिजाइन फोटो.
मामले में नूरपुर डीएसपी साहिल अरोड़ा ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि चक्की दरिया के पास भदरोआ गांव में दो युवकों की लाश पड़ी है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
Last Updated : Jun 6, 2019, 4:04 PM IST