ज्वालामुखी/कांगड़ा: भारतीय जनता पार्टी के जिला इकाई के महामंत्री एडवोकेट अभिषेक पाधा ने ज्वालामुखी उपमंडल के में काम कर रहे कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद पत्र सौंप कर सम्मानित किया.
अभिषेक पाधा ने कह कि विश्वव्यापी आपदा की इस घड़ी में जिस प्रकार विभिन्न कर्मचारियों अधिकारियों ने अपने दायित्व का बखूबी निर्वाह किया है और समाज में हर वर्ग के साथ संपर्क करने का प्रयास किया है, वह अतुलनीय है
जिला प्रशासन, डॉक्टर, पुलिस, बैंक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मीडिया कर्मी और अन्य विभागों के कर्मचारी जिन्हें विकट परिस्थितियों में भी जिम्मेदारी के अपना काम कर रहे हैं. यहां तक कि इन लोगों ने महामारी की परिस्थिति में भी स्वयं की सुरक्षा की चिंता किए बिना आम आदमी को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं.