पालमपुर/कांगड़ा: कोरोना वॉरियर्स व मीडिया कर्मियों सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों को प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष विपिन परमार ने पालमपुर में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
विधान सभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के समय जरूरतमन्दों की सेवा करने का उनका काम प्रशंसनीय है. इसके लिए भाजपा परिवार सबका आभार प्रकट करती है. उम्मीद है कि वह आगे भी इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे.
भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज देने के लिए अभार प्रकट करते हुए विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहले भी 1 लाख 70 हजार करोड़ रूपये गरीब कल्याण कोष के रूप में लोगों के लिए दिए हैं.
उसका लाभ लोगों को मिलना शुरू हो चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के माध्यम से संदेश दिया है कि लोकल को करेंगे हम वोकल, हम वोकल हो करके ही हिन्दुस्तान के लघु और कुटीर उद्योगों को प्ररेरित करेंगे.
पढे़ंःBREAKING: बेंगलुरु में फंसे हिमाचलियों की घर वापसी, 800 लोगों को लेकर ऊना पहुंची ट्रेन