धर्मशाला: कांगड़ा में प्रारंभिक तौर पर सभी सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों और अधिकारियों के कोविड टेस्ट करवाने के लिए भी प्लान तैयार किया गया है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि इसके साथ ही होटलों में तैनात कर्मचारियों के टेस्ट भी करवाए जाएंगे. स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों के कोविड टेस्ट करवाने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि किसी भी स्तर पर कोविड के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति बुधवार को मिनी सचिवालय के कैबिनेट सभागार में जागरूकता अभियान का शुभारंभ के दौरान ये बातें कही. राकेश प्रजापति ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने और आम जनमानस को जागरूक करने के लिए कांगड़ा जिला में 31 अक्टूबर तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. डीसी कांगड़ा ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं के संदेश को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए कांगड़ा जिला में प्रभावी ढंग से जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है.