ज्वालामुखी: कोरोना महामारी को मात देने के लिए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत सिविल अस्पताल जवालामुखी में कोरोना वैक्सीन लगाने की विधिवत शुरूआत की गई. अस्पताल की महिला कर्मचारियों और अन्य ने गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण किया. इसके बाद उपस्थित लोगों का मुंह मीठा करवाने के बाद टीकाकरण की शुरआत की गई.
वैक्सीन लेने से हेल्थ वर्करों में खुशी
खंड चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार और अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर पवन शर्मा ने भी वैक्सीन लगवाकर दूसरों को भी कोरोना वैक्सीन लगवाने और सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया. सबसे पहले क्षेत्र की कुदली हार से महिला हेल्थ वर्कर कुशलता को कोरोना वैक्सीन दी गई. वैक्सीन लेने के बाद वो बिल्कुल सामान्य हैं. उन्हें पिछ्ले कल ही सबसे पहले वैक्सीन लेने की सूचना दी गई थी.
वैक्सीन से पूरे ब्रह्मांड में इस बीमारी का अंत हो ऐसी अपेक्षा है. वहीं, महिला स्वास्थ्य कर्मी कौशल्या देवी ने कहा कि वैक्सीन लेने से उन्हें खुशी हुई है. निश्चित तौर पर इससे लोगों का बचाव होगा. मानव जाति पर आया संकट छंटेगा. हम दूसरों को वैक्सीन के लिए प्रेरित करेंगे.