शिमला:हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा कुछ हद तक कम हुआ है. हालांकि बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के लगभग 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 2,856 कोरोना केस एक्टिव हैं.
शुक्रवार को प्रदेश में 199 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 277 लोग ठीक हुए है. नए मामलों के साथ हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,977 पहुंच गया है. 13,861 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है. शुक्रवार को हिमाचल में सात लोगों की कोरोना से जान भी चली गई है. प्रदेश मौत का आंकड़ा बढ़कर 240 हो गया है.
जिलेवार एक्टिव केस
बिलासपुर में 182, चंबा में 108, हमीरपुर में 162, कांगड़ा में 319, किन्नौर में 21, कुल्लू में 283, लाहौल स्पीति में 28, मंडी में 623, शिमला में 367, सिरमौर में 155, सोलन में 421 और ऊना में 187 कोरोना मामले एक्टिव हैं.