हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

थुरल खास पंचायत में 107 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट, प्रधान ने लोगों से की ये अपील - Himachal latest news

सुलह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली थुरल खास पंचायत में मंगलवार को कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया. प्राइमरी स्कूल में सुबह 10:30 बजे स्वास्थ्य विभाग ने जांच आरंभ की. इस दौरान दोपहर 1:00 बजे तक 107 लोगों की कोरोना टेस्ट किए गए. पंचायत प्रधान चंद्रेश गौतम ने बताया कि वार्ड पंच और टास्क फोर्स ने मिलकर इस शिविर का सफल आयोजन किया. प्रधान ने पंचायत के लोगों से आग्रह किया है कि वे कोरोना की जांच करवाएं.

corona-test-of-107-people-done-in-thural-khas-panchayat-of-palampur
corona-test-of-107-people-done-in-thural-khas-panchayat-of-palampur

By

Published : Jun 8, 2021, 8:09 PM IST

पालमपुर/कांगड़ाःकोरोना पर काबू पाने के लिएसुलह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली थुरल खास पंचायत में मंगलवार को कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया. प्राइमरी स्कूल में सुबह 10:30 बजे स्वास्थ्य विभाग ने जांच आरंभ की. इस दौरान दोपहर 1:00 बजे तक 107 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए. इस मौके पर प्रधान चंद्रेश गौतम व पंचायत के अन्य प्रतिनिधियों ने कोरोना टेस्ट करवाया. प्रधान चंद्रेश गौतम ने बताया कि वार्ड पंच और टास्क फोर्स ने मिलकर इस शिविर का सफल आयोजन किया.

उन्होंने पंचायत के लोगों से आग्रह किया है कि लोग कोरोना की जांच करवाएं. कुछ दिनों में एक ओर शिविर का आयोजन सेदू में किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए 2 गज की दूरी का प्रयोग और मास्क पहनना जरूरी है. उन्होंने बताया कि पंचायत में लगातार सैनिटाइज का काम किया जा रहा है.

शिविर में बांटे गए मास्क

हाल ही में बनाई गई टास्क फोर्स एक्शन में दिखाई दी. शिविर में पहुंचे लोगों को 2 गज की दूरी का पालन कराया गया. वहीं, मास्क बांटकर संदेश दिया गया कि खुद भी सुरक्षित रहिए और दूसरों को भी सुरक्षित रखिए.

ये भी पढ़ेंः-49,350 डोज पहुंची हिमाचल, 18 से 44 आयुवर्ग का कोविड टीकाकरण फिर होगा शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details