हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में टैक्सी ड्राइवर्स के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन, लिया ये फैसला - dharmshala news

कोविड-19 महामारी के चलते जिला में यातायात सेवाओं के लिए टैक्सियों का ही सहारा लिया जा रहा है. ऐसे में टैक्सी चालकों का प्रदेश के बाहर आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में अब जिला प्रशासन ने देश के अन्य राज्यों में रेड जोन सहित अन्य क्षेत्रों के 4 से 5 राउंड लगा लेते हैं, तो उसके उपरांत आने पर उनके बॉर्डर पर ही सेंपल लेकर जांच की जाएगी.

Corona samples of taxi drivers, टैक्सी ड्राइवर्स कोरोना पॉजिटिव
प्रदेश में टैक्सी ड्राइवर्स के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन

By

Published : May 11, 2020, 10:45 AM IST

धर्मशाला: कोविड-19 महामारी के चलते जिला प्रशासन हर संभव एहतियाती कदम उठा रहा है. जिला बिलासपुर में दो टैक्सी ड्राइवर्स के कोरोना पॉजिटिव आने के चलते जिला प्रशासन ने भी विशेष कदम उठाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत जिला से संबंधित जो भी टैक्सी ड्राइवर बाहरी राज्य के 4 से 5 राउंड लगाकर आएंगे, उनके बॉर्डर पर ही सेंपल लिए जाएंगे.

जिला प्रशासन की मानें तो समाज को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए हर कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब यह निर्णय लिया गया है. हालांकि जिला के विभिन्न क्षेत्रों में टैक्सी ड्राइवर्स को विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है.

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के चलते जिला में यातायात सेवाओं के लिए टैक्सियों का ही सहारा लिया जा रहा है. ऐसे में टैक्सी चालकों का प्रदेश के बाहर आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में अब जिला प्रशासन ने देश के अन्य राज्यों में रेड जोन सहित अन्य क्षेत्रों के 4 से 5 राउंड लगा लेते हैं, तो उसके उपरांत आने पर उनके बॉर्डर पर ही सेंपल लेकर जांच की जाएगी.

वहीं, डीसी जिला कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि एहतियातन तौर पर जिला प्रशासन ने जिला से जो भी टैक्सी ड्राइवर्स बाहरी राज्यों के 4 से 5 राउंड लगाकर आएंगे, उनके बॉर्डर पर ही सेंपल लिए जाएंगे, जिससे यह पता लगाया जा सके कि वे कोरोना संक्रमित तो नहीं है और समाज को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके.

ये भी पढ़ें-शाहपुर में मजदूरों ने किया हंगामा, बोले- काम पर भेजो या जाने दो घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details