हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र में कोरोना से बचाव के लिए फॉलो होगा प्रोटोकॉल, ये रहेगी व्यवस्था

विधानसभा का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होगा. सभी मंत्री 7 से 11 दिसंबर तक धर्मशाला में रहेंगे. सत्र की तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को तपोवन विधानसभा भवन में बैठक का आयोजन किया गया

विपिन सिंह परमार, विधानसभा अध्यक्ष
विपिन सिंह परमार, विधानसभा अध्यक्ष

By

Published : Nov 16, 2020, 3:24 PM IST

धर्मशाला: तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होगा. सभी मंत्री 7 से 11 दिसंबर तक धर्मशाला में रहेंगे. सत्र की तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को तपोवन विधानसभा भवन में बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने की. बैठक में जिला स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया, जिन्हें सत्र को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्र में 5 कार्य दिवस होंगे. वहीं, एक गैर सरकारी दिवस होगा. सत्र के दौरान सभी विधायक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे. उम्मीद है कि शीतकालीन सत्र भी मानसून सत्र की तरह अच्छा रहेगा.

वीडियो

विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से बैठक के दौरान कोरोना से बचाव, कानून व्यवस्था, कोविड टेस्ट, रहने की व्यवस्था और लोग किस तरह आएंगे. इन विषयों पर चर्चा की. परमार ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है.

ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना और दो गज की दूरी जरूरी है. इसके अलावा संभव हो तो हाथों को बार-बार धोते रहें. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिमला में होने वाले सत्र के दौरान 2000 के करीब लोगों की सेवाएं रहती हैं, जिन्हें कटौती करके इस बार 400 तक पहुंचाया था.

सत्र के दौरान सरकारी तंत्र को कम करने का प्रयास किया जाएगा. सत्र के चलते विधानसभा भवन में आइसोलेशन रूम और कोविड टेस्ट की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जाएगी. सुबह व शाम को विधानसभा भवन को सेनिटाइज किया जाएगा. 30 नवंबर को फिर से सत्र की तैयारियों की रिव्यू मीटिंग होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details