धर्मशाला:अतिरिक्त उपायुक्त सोमवार को डीआरडीए सभागार में पंचायती राज चुनावों के लिए बैठक की. इस दौरानअतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को पारदर्शी एवं निष्पक्ष सम्पन्न करवाने और कोविड-19 के दृष्टिगत मानक संचालन प्रक्रिया की पूरी तरह से अनुपालना करने और चुनावों से जुड़े सभी आवश्यक इंतजाम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.
एडीसी ने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के लिए मतदान के समय राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए निर्देशों की अनुपालना की जाएगी. उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तरीय नोडल स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना संक्रमित मरीज या आइसोलेशन में रह रहे मतदाता से मतदान करने की इच्छा जानने के लिए अधीनस्थ स्वास्थ्य कर्मी/पटवारी/पंचायत सचिव आदि को किसी सुरक्षित माध्यम से सम्पर्क करने के लिए निर्देशित करेगा.
उन्होंने बताया कि सम्बन्धित ब्लॉक स्तरीय नोडल स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से ब्यौरा सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी को मतदान के एक दिन पहले उपलब्ध करवाया जाएगा. कोरोना संक्रमित मरीजों और आइसोलेशन में रहे रहे मरीजों के मतदान करने का समय शाम 4 बजे के बाद होगा. शाम 4 बजे सामान्य मतदाताओं के मतदान समाप्ति के बाद इन मतदाताओं को मतदान करने की अनुमति होगी.
स्वास्थ्य कर्मी पीपीई किट पहन कर दूर से ही इन मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करेंगे. एडीसी ने बताया कि चुनाव कार्य में नियोजित प्रत्येक कर्मियों को फेस मास्क लगाना आवश्यक होगा. चुनाव कार्य में नियुक्त प्रत्येक कर्मचारी को मोबाइल में अरोग्य सेतु ऐप का उपयोग करना होगा. उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य के लिए चयनित प्रत्येक स्थल एवं मतदान केन्द्र को उपयोग के लिए जाने से पूर्व सैनेटाइज करवाया जाएगा.