हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बस में सवार हुई कोरोना पॉजिटिव महिला, डीसी ने कही कार्रवाई की बात

मनियाड़ा-पाहड़ा क्षेत्र की एक महिला की तबीयत खराब होने के कारण उसके परिजन अस्पताल में चेक अप करवाने के लिए आए थे. डाक्टर ने महिला का टेस्ट करवाया तो महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. डाक्टरों ने महिला की सेहत ज्यादा खराब नहीं होने के चलते महिला को दवाई देकर अलग कमरे में रखने की बात समझाकर घर जाने को कह दिया. महिला को उसके परिजन अस्पताल से बाहर लेकर आते हैं और फिर वहां से किसी टैक्सी या एम्बुलेंस से घर ले जाने के बजाय परिवहन निगम की बस में बिठाकर ले गया.

Photo
फोटो

By

Published : May 7, 2021, 11:10 PM IST

Updated : May 12, 2021, 9:46 PM IST

पालमपुर: एक महिला कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद बस में सवार हो गई. इतना ही नहीं, संक्रमिक महिला का परिवार भी इस दौरान महिला के साथ लापरवाह होकर सफर करता रहा. डीसी का कहना है कि इस मामले में कोरोना प्रोटोकोल की अनदेखी करने पर उक्त व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी, ताकि दूसरे लोगों को भी इससे सबक मिले.

उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं, इतनी बड़ी संख्या को एम्बुलेंस में घर भेज पाना संभव ही नहीं है. लोगों को स्वयं जागरूक होना पड़ेगा और पॉजिटिव आने पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा जैसी गैर जिम्मेदाराना हरकत नहीं करनी चाहिए.

बस में सवार हुई कोरोना संक्रमित महिला

मनियाड़ा-पाहड़ा क्षेत्र की एक महिला की तबीयत खराब होने के कारण उसके परिजन अस्पताल में चेक अप करवाने के लिए आए थे. डाक्टर ने महिला का टेस्ट करवाया तो महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. डाक्टरों ने महिला की सेहत ज्यादा खराब नहीं होने के चलते महिला को दवाई देकर अलग कमरे में रखने की बात समझाकर घर जाने को कह दिया. महिला को उसके परिजन अस्पताल से बाहर लेकर आते हैं और फिर वहां से किसी टैक्सी या एम्बुलेंस से घर ले जाने के बजाय परिवहन निगम की बस में बिठाकर ले जाते हैं.

वीडियो.

करीब एक किलोमीटर दूर खैरा रोड स्टांप पर उतर जाते हैं और जयसिंहपुर की ओर जाने वाली बस का इंतजार करने लगते हैं. उस समय चौक पर दो महिला पुलिस कर्मी ड्यूटी दे रहीं थीं जबकि सात-आठ और लोग बस का इंतजार कर रहे थे. चालक ने बस थोड़ी दूर खड़ी की और अन्य सवारियों को बिठाकर आगे निकल गया.

प्रोटोकोल की अनदेखी पर की जाएगी कार्रवाई

मौके पर मौजूद महिला कर्मी ने थाने में उस बात की जानकारी फोन पर दी तो एएसआई ने मौके पर पहुंच कर महिला के साथ आए व्यक्ति को टैक्सी या निजी वाहन में घर जाने को कहा. इसपर वह एक निजी कार में घर की ओर निकल गए. इसके बाद चौक के एक दुकानदार पवन ने पूरे बस स्टॉप को सेनेटाइज कर दिया. डीसी कांगड़ा राकेश प्राजापति से बात की गई तो उन्होने कहा की जो भी हुआ है, वह गलत है.

ये भी पढ़ें:शिमला रेलवे स्टेशन हुआ सुनसान, 9 मई से बंद होगी मोटर कार और स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन

Last Updated : May 12, 2021, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details