हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देहरा से कोविड केयर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट कोरोना पॉजिटिव, घर भेजे गए 166 लोग- एसडीएम - क्वारंटाइन

देहरा उपमंडल से बुधवार को कोरोना जांच के लिए भेजे गए 167 सैंपलों में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिर्पोट सामान्य आने पर प्रशासन द्वारा 166 लोगों को सरकारी बसों में घर भेज दिया गया है. जबकि कोरोना पॉजिटिव 55 वर्षीय व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में शिफ्ट कर दिया गया है.

corona positive shifted from dehra
धनवीर सिंह ठाकुर, एसडीएम देहरा

By

Published : May 21, 2020, 7:45 PM IST

देहरा/कांगड़ा:जिला के देहरा उपमंडल के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों से बीते बुधवार को 167 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए. इन सैंपलों में से 166 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि एक रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने बताया कि देहरा में संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहे 167 व्यक्तियों के सैंपल जांच लिए भेजे गए थे, जिनमें से केवल एक की रिर्पोट पॉजिटिव आई है. 55 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था. बीते बुधवार को रिर्पोट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन द्वारा व्यक्ति को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में शिफ्ट कर दिया गया है.

एसडीएम ने बताया कि इसके अवाला जांच के लिए भेजे गए 166 सैंपलों की रिर्पोट सामान्य आने पर प्रशासन द्वारा सभी लोगों को सरकारी बसों में घरों को भेज दिया गया है. भेजे जाने वाले 166 लोगों में 43 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रक्क्ड़, 38 लोग राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलोहा, 21 लोग राजकीय माघ्यमिक विद्यालय बणि में और राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में संस्थागत क्वारंटाइन किए गए 64 लोगों को वापिस भेज दिया गया है.

उपमंडल के अंतर्गत शेष बचे क्वारंटाइन लोगों की जानकारी देते हुए एसडीएम धनबीर ठाकुर ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसारपुर टैरस और सतसंग भवन ढलियारा में क्वारंटाइन किए गए लोगों के सैंपल गुरुवार को जांच के लिए भेज दिए गए हैं. इन लोगों की जांच की रिर्पोट गुरुवार को ही आने की संभावना है और उसके अनुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि देहरा उपमंडल में संस्थागत क्वारंटाइन में रखे गए लोगों की हर व्यवस्था का ध्यान प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है और पूरी सावधानी के साथ उन लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.

वहीं, डीएसपी देहरा आरएस राणा ने कहना है कि पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी क्वारंटाइन में रह रहे लोगों की पूरी निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उपमंडल के सभी प्रवेश नाकों में पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है. साथ ही कोरोना से बचाव के लिए बजारों में भीड़ से निपटने के लिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए पुलिस के जवान सजगता से अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details