कांगडा: कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक शख्स ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने कांगडा अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई था. बाद में जब उसने डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में दोबारा टेस्ट करवाया तो उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई. इसके बाद शख्स ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया.
मामले की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस
हंगामे की सूचना अस्पताल प्रशासन ने एसडीएम कांगड़ा व पुलिस को दी. पुलिस के आने के बाद उस व्यक्ति ने माफी मांगी और अपनी गलती को स्वीकार किया. बीएमओ तियारा डॉ. संजय भारद्वाज ने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार अगर कोई व्यक्ति एक जगह पॉजिटिव आता है तो वह पॉजिटिव ही माना जाता है और उसे दूसरी जगह टेस्ट नहीं करवाना होता है.