हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस अलर्ट, सीमाओं पर बढ़ाई चौकसी - Corona positive in kangra

जिला कांगड़ा में कोरोना पॉजिटिव मामला आने से हड़कंप मच गया है. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इस समय पूरी तरह से अलर्ट है.

dehra police
कांगड़ा में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अलर्ट हुई पुलिस

By

Published : Apr 18, 2020, 8:13 AM IST

कांगड़ा: प्रदेशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिला कांगड़ा में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला के साथ लगती सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

देहरा थाना के प्रभारी अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में संसारपुर टैरेस के औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस तैनात कर्मियों को दिशा निर्देश दिए हैं. अश्वनी शर्मा ने कहा कि कुछ लोग सब्जी की गाड़ियों से हिमाचल की सीमा में घुस रहे हैं अगर इस तरह का कोई भी व्यक्ति किसी गाड़ी में दिखाई दे तो उस व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया जाए.

एसएचओ अश्वनी शर्मा ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को हिमाचल में आने की परमिशन भी ना दी जाए. डीसी कांगड़ा और सरकार के आदेशों का पालन ना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उसको 28 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.

वहीं, अब कर्फ्यू पास धारक भी बिना जांच व उचित कारण बताए जिले की सीमा के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे. गौरतलब है कि जिला कांगड़ा में कोरोना पॉजिटिव मामला आने से हड़कंप मच गया है. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इस समय पूरी तरह से अलर्ट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details