हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में कोविड-19 का नया केस, दिल्ली से लौटा था युवक - Kangra corona cases

कांगड़ा में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. युवक हाल ही में दिल्ली से लौटा था. युवक के साथ तीन लोग आए थे. इन तीनों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Corona positive case in Kangra
कांगड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस

By

Published : May 9, 2020, 9:54 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में दूसरे दिन लगातार कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. नगरोटा बगवां के बाबा बड़ोह क्षेत्र की घीना ग्राम पंचायत का 32 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

जानकारी के अनुसार युवक दिल्ली से वापिस लौटा है. युवक दिल्ली में कस्टम का काम करता है. बता दें कि युवक दिल्ली में हमीरपुर से पॉजिटिव आए व्यक्ति के दिल्ली वाले घर पर रहता था.

युवक पिछले कल से धर्मशाला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. वहीं, कोरोना टेस्ट करवाने पर युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक के साथ दिल्ली से तीन लोग साथ आए थे, जोकि जिला हमीरपुर से सम्बंध रखते हैं. तीनो युवकों की रिपोर्ट निगटिव आई है.

कोरोना पॉजिटिव युवक को पंचायती राज इंस्टीट्यूट बैजनाथ में रखा जाएगा. साथ ही युवक के परिवार के सदस्यों की भी सैंपलिंग की जाएगी.

डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जिला कांगड़ा में नगरोटा विधानसभा से एक और युवक कोरोना पॉजिटिव आया है. जिला में अब कुल 8 पॉजिटिव मामले हो चुके हैं, जिसमें से 4 ठीक हो चुके हैं. एक की मौत हो गई है, जबकि 3 अभी एक्टिव केस आए हैं.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में बढ़े घरेलू हिंसा के मामले, हिमाचल में महिला आयोग के पास आई इतनी शिकायतें

ABOUT THE AUTHOR

...view details