धर्मशाला:हिमाचल में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला कांगड़ा के पालमपुर अस्पताल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई. इसके साथ ही जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा 9 पहुंच गया है. सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि उक्त महिला डायबिटीज से पीड़ित थी, जिन्हें शुक्रवार को सिविल अस्पताल पालमपुर में उपचार के लिए लाया गया था, लेकिन उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.
डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि महिला की मौत के बाद अस्पताल को सेनिटाइज करवाया गया था. इसके अलावा आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं. गौरतलब है कि इससे पहले जिला में कोरोना की वजह से 8 मौतें हो चुकी हैं, शुक्रवार को जिला में कोरोना की वजह से 9वीं मौत दर्ज हुई है.