हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जिला कांगड़ा में कोरोना से 53 वर्षीय महिला की मौत, शुक्रवार को 7 नए मामले आए सामने - धर्मशाला में कोरोना से एक और मौत

जिला कांगड़ा में कोरोना से एक 53 साल की महिला की मौत हो गई. उक्त महिला पालमपुर की रहने वाली थी. शुक्रवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जिसके साथ ही जिला में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 9 हो गया है.

Corona infected woman died in district Kangra
फोटो

By

Published : Sep 4, 2020, 9:08 PM IST

धर्मशाला:हिमाचल में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला कांगड़ा के पालमपुर अस्पताल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई. इसके साथ ही जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा 9 पहुंच गया है. सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि उक्त महिला डायबिटीज से पीड़ित थी, जिन्हें शुक्रवार को सिविल अस्पताल पालमपुर में उपचार के लिए लाया गया था, लेकिन उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.

डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि महिला की मौत के बाद अस्पताल को सेनिटाइज करवाया गया था. इसके अलावा आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं. गौरतलब है कि इससे पहले जिला में कोरोना की वजह से 8 मौतें हो चुकी हैं, शुक्रवार को जिला में कोरोना की वजह से 9वीं मौत दर्ज हुई है.

वहीं, जिला कांगड़ा में शुक्रवार को कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं और 4 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. सीएमओ जिला कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को आर्मी क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए तीन लोग जिनमें 7 साल का बच्चा, 28 साल की महिला और 4 साल का बच्चा संक्रमित पाए गए हैं. इन्हें इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन में रखा गया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना रिपोर्ट आने से पहले मृतक का किया गया अंतिम संस्कार, SDM ने BMO नालागढ़ और तहसीलदार से मांगा जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details