धर्मशाला:जिला कांगड़ा में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई है. मरीज कोरोना पॉजिटिव आने के बाद घर में आइसोलेट था. स्वास्थ्य खराब होने पर टांडा शिफ्ट करने से पहले ही मरीज की घर पर मौत हो गई. जिला कांगड़ा की जवाली तहसील के बजेरा निवासी उक्त 72 वर्षीय व्यक्ति 13 मार्च को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में कोरोना संक्रमित पाया गया था और होम आइसोलेशन में था. मरीज को सांस लेने में परेशानी और बुखार की शिकायत बढ़ गई. 19 मार्च को मरीज को टांडा अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा था, लेकिन इससे पहले की एम्बुलेंस पहुंच पाती, मरीज की देर रात्रि मौत हो गई.
फिर बढ़ रहा कोरोना
सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि शनिवार को चड़तगढ़ ऊना के 71 साल के व्यक्ति, रामपुर तहसील ऊना की 70 व 40 साल की महिलाएं, जवाली के 59 साल के व्यक्ति, शाहपुर के 46 साल के व्यक्ति, भवारना की 54 साल की महिला, लम्बागांव के 41 साल के व्यक्ति, बौगटा देहरा के 42 व 69 साल के व्यक्ति, तियारा की 2 साल की बच्ची, टम्बर जयसिंहपुर की 20 साल की युवती, बडूखर फतेहपुर के 30 साल के व्यक्ति, ज्वालामुखी वॉर्ड नं. 3 के 28 साल के युवक, रैंखा सिहोरपाई ज्वालामुखी की 49 साल की महिला, सीएच पालमपुर के 24 साल के युवक व 30 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.