धर्मशाला: जिला प्रशासन की ओर से कांगड़ा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड से बचाव के लिए जागरूकता अभियान आरंभ किया गया. 'कोरोना भूत' गांव-गांव जाकर लोगों को कोविड से बचने का संदेश दे रहा है. धर्मशाला के मंदल और झियोल में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकार पुरुषोतम कुमार व कलाकार चन्द्र कुमार ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया.
कोविड से बचने के उपायों बारे कर रहे जागरूक
उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के मामले पहले से कम हुए हैं लेकिन लोगों को अभी भी कोविड से बचने के लिए प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को विभिन्न माध्यमों से कोविड से बचने के उपायों बारे जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बार-बार हाथ धोएं, बार-बार अपने चेहरे को न छुएं और सैनिटाइजर का प्रयोग करें. ऐसी सावधानियों को बरतते हुए ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है.
कोरोना कर्फ्यू का पूर्ण रूप से करेंपालन