हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला: ग्रामीणों को जागरूक करने पहुंचा 'कोरोना भूत', जिला प्रशासन की पहल सराहनीय - Kangra latest news

जिला प्रशासन की ओर से कांगड़ा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड से बचाव के लिए जागरूकता अभियान आरंभ किया गया. 'कोरोना भूत' गांव-गांव जाकर लोगों को कोविड से बचने का संदेश दे रहा है. धर्मशाला के मंदल और झियोल में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकार पुरुषोतम कुमार व कलाकार चन्द्र कुमार ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया.

the-corona-ghost-arrived-to-make-the-village-of-mandal-jhil-aware
फोटो

By

Published : May 25, 2021, 10:57 PM IST

धर्मशाला: जिला प्रशासन की ओर से कांगड़ा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड से बचाव के लिए जागरूकता अभियान आरंभ किया गया. 'कोरोना भूत' गांव-गांव जाकर लोगों को कोविड से बचने का संदेश दे रहा है. धर्मशाला के मंदल और झियोल में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकार पुरुषोतम कुमार व कलाकार चन्द्र कुमार ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया.

कोविड से बचने के उपायों बारे कर रहे जागरूक

उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के मामले पहले से कम हुए हैं लेकिन लोगों को अभी भी कोविड से बचने के लिए प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को विभिन्न माध्यमों से कोविड से बचने के उपायों बारे जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बार-बार हाथ धोएं, बार-बार अपने चेहरे को न छुएं और सैनिटाइजर का प्रयोग करें. ऐसी सावधानियों को बरतते हुए ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है.

कोरोना कर्फ्यू का पूर्ण रूप से करेंपालन

उन्होंने बताया कि बिना वजह अपने घर से न निकलें और कोरोना कर्फ्यू का पूर्ण रूप से पालन करें, कोरोना कर्फ्यू ढील के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगा कर रखें. खांसी, बुखार व जुकाम आदि होने की स्थिति में नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्रों में तुरंत जांच करवाएं ताकि प्रारंभिक स्तर पर ही संक्रमण का पता लगाया जा सके और उसका समय पर उपचार संभव हो पाए.

लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की सराहनीय पहल

ग्राम पंचायत मंदल के उपप्रधान राकेश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता अभियान आरंभ करने का सराहनीय पहल की है. उन्होंने कहा कि गांवों में लोगों की ओर से कोरोना को लेकर लापरवाही बरती जा रही है जिस कारण हाल ही में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी भी हुई है. उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही कोरोना वायरस से जंग जीती जा सकती है.

ये भी पढे़ंः-हिमाचल की नदियों के बेसिन पर लगातार बढ़ रही झीलों की संख्या, पारछू का खौफ भूला नहीं है हिमाचल

ABOUT THE AUTHOR

...view details