हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में कोरोना से एक और मौत, 8 बच्चों समेत 64 नए केस - कोरोना पॉजिटिव कांगड़ा

कांगड़ा में वीरवार को लगातार दूसरे दिन 64 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसमें 3 से लेकर 9 वर्ष तक के बच्चे भी शामिल हैं. जिला में अब तक 9137 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 8548 मरीज स्वस्थ हुए तथा 221 की मौत हो चुकी है. वर्तमान में जिला में 366 एक्टिव केस हो गए हैं.

corona cases in kangra
कांगड़ा में कोरोना से एक और मौत

By

Published : Mar 25, 2021, 10:22 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में वीरवार को लगातार दूसरे दिन 64 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसमें 3 से लेकर 9 वर्ष तक के बच्चे भी शामिल हैं. इतना ही नहीं, 2 गांवों में ही 11-11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा वीरवार को जिला में 1 मरीज की मौत भी हुई है. जान गवाने वाला 58 वर्षीय व्यक्ति हारचक्कियां का रहने वाला था, जिसे वीरवार को गंभीरावस्था में शाहपुर अस्पताल लाया गया था. अस्पताल में जांच के दौरान उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मरीज की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें डीसीएच रेफर किया गया, लेकिन मरीज की रास्ते में ही मौत हो गई. इसके साथ ही जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 221 हो गया है.

पढ़ें:प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में अब बच्चे खेलेंगे शतरंज

यह लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि वीरवार को सामने आए 64 नए मामलों में 8 बच्चे, यूको बैंक के 2 कर्मचारी और जसवां तहसील के रिड़ी गांव में 11, चमेरु गांव में 11 मामले कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आए हैं. वीरवार को बैजनाथ का 24 व 20 वर्षीय युवक व 37 वर्षीय महिला, पालमपुर की 53 वर्षीय महिला, बछवाई पालमपुर की 55 वर्षीय महिला, जगरूपनगर की 3 वर्षीय बच्ची, 28 व 29 वर्षीय युवक व 50 वर्षीय व्यक्ति और धार देहरा का 25 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

इसके अलावा कैहरियां का 23 वर्षीय युवक, जसवां तहसील के रिड़ी गांव की 25 व 27 वर्षीय युवतियां, 50 व 59 वर्षीय व्यक्ति, 44 व 49 वर्षीय महिलाएं, 11 वर्षीय बच्ची, 16 वर्षीय लड़का, 51 वर्षीय व्यक्ति, 18 वर्षीय युवती व 72 वर्षीय महिला, कांगड़ा की 40 वर्षीय महिला, लाहडू ज्वाली का 67 वर्षीय व्यक्ति व 62 वर्षीय महिला, 8 व 3 वर्षीय बच्चियां, जिला चम्बा के लान्झी गांव का 56 वर्षीय व्यक्ति, नगरोटा बगवां के हटवास गांव का38 वर्षीय व्यक्ति, बैजनाथ की 53 वर्षीय महिला, दाड़ी धर्मशाला का 56 वर्षीय व्यक्ति, टिक्कर तहसील रक्कड़ का 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

इसी तरह घरथोली निहारी रक्कड़ की 34 वर्षीय महिला, यूको बैंक घुरकड़ी का 59 वर्षीय व्यक्ति व 27 वर्षीय युवक, पंतेहड़ कांगड़ा का 20 वर्षीय युवक, रैहन की 39 वर्षीय महिला, नेरना फतेहपुर का 19 वर्षीय युवक, घुग्गर टांडा पालमपुर की 53 वर्षीय महिला, चमेरु सुआं का 56 वर्षीय व्यक्ति, 54 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय युवती, 35 वर्षीय व्यक्ति, 30 वर्षीय महिला, 5, 6, 7, 9 व 11 वर्षीय बच्चियां, 55 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाए गए.

जिला में 366 केस एक्टिव

इसके अलावा मरहूं का 54 वर्षीय व्यक्ति, कांगड़ा का 64 वर्षीय व्यक्ति, धर्मशाला की 29 वर्षीय युवती, सिद्धबाड़ी का 42 वर्षीय व्यक्ति, रामनगर धर्मशाला के 62 व 50 वर्षीय व्यक्ति, चड़ी धर्मशाला का 21 वर्षीय युवक, खनियारा धर्मशाला का 35 वर्षीय व्यक्ति, सिद्धपुर धर्मशाला की 40 व 58 वर्षीय महिलाएं, पपरोला बैजनाथ का 39 वर्षीय व्यक्ति, रजोल शाहपुर की 45 वर्षीय महिला, सरी वार्ड टांडा की 25 वर्षीय युवती और हारचक्कियां का 58 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिला में अब तक 9137 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 8548 मरीज स्वस्थ हुए तथा 221 की मौत हो चुकी है. वर्तमान में जिला में 366 एक्टिव केस हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:सिरमौर में बने होली के रंग हैं खास, आटे में फल-सब्जियों के रंगों का इस्तेमाल कर बन रहा गुलाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details