कांगड़ा:जिला में कोरोना से हालात अब बेहद खराब होने लग पड़े हैं. प्रतिदिन 1000 के करीब कोरोना संक्रमित मामले आने से लोग अब खौफजदा होने शुरू हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश का जिला कांगड़ा कोरोना मामलों व इससे होने वाली मौतों के आंकड़ों को लेकर पहले स्थान पर चला रहा है और यहां कोरोना के मामले तेजी के साथ ऊपर जा रहे है.
चिकित्सकों का भी अब मानना है कि अगर कोरोना की यह रफ्तार इसी प्रकार से बढ़ती रही तो आने वाले दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं. सरकार के आदेशों के बाद जिला प्रशासन ने पाबंदियां तो लागू की गई हैं, लेकिन वो पर्याप्त साबित नहीं हो रहीं, लोग कोविड-19 नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.
5 दिनों के भीतर 85 मौतें, 3954 संक्रमित मामले
जिला में पिछले 5 दिनों के भीतर कोरोना ने 85 लोगों के प्राण ले लिए, जबकि 3954 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें कई लोग अपने घरों और अधिकतर लोग कोविड केयर सेंटरों में मौत से लड़ रहे हैं. जिला कांगड़ा में अभी तक 21,739 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 6,872 अभी भी एक्टिव केस जिला में हैं. कोरोना से अब तक 445 लोगों की मौत हो चुकी है और 14,420 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है.
250 बेड कोविड मेकशिफ्ट में 15 मई से मिलेंगी सुविधाएं
राधास्वामी सत्संग परौर में 250 बेड के कोविड मेकशिफ्ट का कार्य आरंभ हो चुका है और 15 मई से कोविड रोगियों को इस अस्पताल में उपचार की सुविधा मिलना आरंभ हो जाएगा. कांगड़ा के डीसी राकेश प्रजापति के अनुसार जरूरत के हिसाब से अगले चरण में बेड की संख्या 1000 तक भी पहुंचाई जा सकती है. कांगड़ा जिला में कोविड अस्पतालों में बेड क्षमता में बढ़ोतरी की जा रही है और जोनल अस्पताल धर्मशाला, मेडिकल कालेज टांडा, आयुर्वेदिक कालेज पपरोला सहित 6 विभिन्न निजी अस्पतालों में कोविड संक्रमितों के उपचार के लिए सुविधाएं दी जा रही हैं.
कल से 17 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू