धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश में अगर कोई सरकार सत्ता में आती है, तो रास्ता जिला कांगड़ा के दुर्ग से ही होकर निकलता है. वैसे भी जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है और आए दिन इस जिले में राजनीतिक रैलियां या कोई न कोई नेता शिरकत करता ही रहता है. लेकिन, पिछले कल नीरज भारती और सुधीर शर्मा के समर्थकों के बीच जो हाई वोल्टेज ड्रामा (Neeraj Bharti and Sudhir Sharma) हुआ, आज वह सभी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस प्रकरण पर धर्मशाला शहर वासियों सहित भाजपा और कांग्रेस के लोगों के भी अलग-अलग बयान निकल कर सामने आ रहे हैं. इस साल हिमाचल में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस का यह शीतयुद्ध कहीं कांग्रेस को ले न डूबे. एचपीसीए निरीक्षक संजय शर्मा का कहना है कि नीरज भारती द्वारा जिस तरह की गुंडागर्दी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया (Neeraj Bharti Controversy) गया है, वह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक नेता द्वारा दूसरे नेता और उनके समर्थकों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया है, वह केवल धर्मशाला के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए शर्मनाक विषय है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किस दिशा में जा रही है, उसके लिए कांग्रेस को खुद पर ध्यान देना चाहिए.
वहीं, धर्मशाला के नागरिक विजय कुमार कौल ने कहा कि अगर नीरज भारती ने सुधीर शर्मा के खिलाफ कुछ बोला भी था, तो सुधीर शर्मा को इसके आधार पर नीरज भारती के खिलाफ शिकायत दर्ज करवानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी किसी के इशारों पर काम कर रहे हैं और उन्हीं के इशारों पर भारती को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी के साथ गाली गलौज करता है, तो दूसरा व्यक्ति थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाता है और उसके बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाती है.
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अजीत नेहरिया ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बहुत बड़ा परिवार है और अगर किसी सदस्य को किसी अन्य सदस्यों से कोई दिक्कत होती है, तो उसे ऐसा कोई शब्द इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जिसे वह आहत हो. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से नीरज भारती ने अपने शब्दों का चयन किया है, वह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया (Neeraj Bharti abused Sudhir Sharma) में नीरज भारती ने सुधीर शर्मा के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, इसमें न केवल उन्होंने सुधीर शर्मा का अपमान किया है, बल्कि कांग्रेस पार्टी की छवि खराब करने की भी कोशिश की है.