धर्मशाला/कुल्लू:विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध रूप से ले जाई जा रही नकदी, अवैध शराब और ड्रग के मामलों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा में 3 मामलों में 5 लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद की गई है. वहीं, आबकारी अधिनियम के तहत 25 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं. साथ ही ड्रग के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत 5 एफआईआर दर्ज की गई हैं. (Model Code of Conduct in Himachal) (illegal liquor in himachal)
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने बताया कि अब तक हर विधानसभा क्षेत्र में 3 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 3 फ्लाइंग स्क्वायड, 2 वीडियो सर्विलांस टीमें तैनात की गई हैं. स्टेटिक सर्विलांस की टीम ने बैजनाथ व इंदौरा में 4.30 लाख और 66 हजार रुपये की नकदी बरामद की है. वहीं, पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में 32 हजार रुपये की नकदी जब्त की है. इसके अलावा अवैध शराब के मामलों में 25 एफआईआर आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज की गई हैं. 5 एफआईआर एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज की गई हैं.
डॉ निपुण जिंदल ने बताया कि कांगड़ा जिला के चार विधानसभा क्षेत्र (जसवां परागपुर, इंदौरा, नूरपुर और फतेहपुर) के 57 पोलिंग बूथ इंटर स्टेट बॉर्डर से सटे हुए हैं. इंटर स्टेट बॉर्डर पर 19 नाके लगाए गए हैं. प्रदेश पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ जवानों को नाकों पर तैनात किया गया है. कांगड़ा जिला में राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के व्यय की निगरानी के लिए ई-कैच कांगड़ा एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रैकिंग चुनाव ऐप से आसान हो गई है. व्यय निगरानी को सरल बनाने तथा प्रत्याशियों के व्यय की प्रत्येक दिन की ऑनलाइन रिपोर्टिंग समय पर सुनिश्चित हो रही है.