हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत 25 के खिलाफ FIR, कुल्लू में नष्ट किए नशीले पदार्थ - हिमाचल में अवैध शराब बरामद

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग लगातार कार्रवाई में जुटा है. कांगड़ा में 5 लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद की है. तो वहीं, आबकारी अधिनियम के तहत 25 FIR और ड्रग के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 5 केस दर्ज किए गए हैं. तो वहीं, कुल्लू में पुलिस ने 36 मामलों में बरामद किए गए नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया. (kangra crime news) (Illegal liquor recovered in Himachal)

HP Election
हिमाचल प्रदेश

By

Published : Oct 27, 2022, 4:21 PM IST

धर्मशाला/कुल्लू:विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध रूप से ले जाई जा रही नकदी, अवैध शराब और ड्रग के मामलों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा में 3 मामलों में 5 लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद की गई है. वहीं, आबकारी अधिनियम के तहत 25 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं. साथ ही ड्रग के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत 5 एफआईआर दर्ज की गई हैं. (Model Code of Conduct in Himachal) (illegal liquor in himachal)

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने बताया कि अब तक हर विधानसभा क्षेत्र में 3 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 3 फ्लाइंग स्क्वायड, 2 वीडियो सर्विलांस टीमें तैनात की गई हैं. स्टेटिक सर्विलांस की टीम ने बैजनाथ व इंदौरा में 4.30 लाख और 66 हजार रुपये की नकदी बरामद की है. वहीं, पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में 32 हजार रुपये की नकदी जब्त की है. इसके अलावा अवैध शराब के मामलों में 25 एफआईआर आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज की गई हैं. 5 एफआईआर एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज की गई हैं.

डॉ निपुण जिंदल ने बताया कि कांगड़ा जिला के चार विधानसभा क्षेत्र (जसवां परागपुर, इंदौरा, नूरपुर और फतेहपुर) के 57 पोलिंग बूथ इंटर स्टेट बॉर्डर से सटे हुए हैं. इंटर स्टेट बॉर्डर पर 19 नाके लगाए गए हैं. प्रदेश पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ जवानों को नाकों पर तैनात किया गया है. कांगड़ा जिला में राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के व्यय की निगरानी के लिए ई-कैच कांगड़ा एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रैकिंग चुनाव ऐप से आसान हो गई है. व्यय निगरानी को सरल बनाने तथा प्रत्याशियों के व्यय की प्रत्येक दिन की ऑनलाइन रिपोर्टिंग समय पर सुनिश्चित हो रही है.

कुल्लू में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ नष्ट:कुल्लू में भी नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई जहां लगातार जारी है. पुलिस ने 36 मामलों में बरामद किए गए नशीले पदार्थों को नष्ट किया. इस कार्यक्रम में एसएसपी गुरदेव शर्मा (SSP Gurdev Sharma) विशेष रूप से मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया करने के बाद इन्हें आग के हवाले किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि वीरवार को आयोजित इस कार्यक्रम के तहत पुलिस की टीम ने 40 किलो 268 ग्राम चरस, 48 किलो 308 ग्राम अफीम डोडा, 36 किलो ग्राम भुक्की को जलाकर नष्ट कर दिया है.

पढ़ें- चंबा दौरे पर रहे BJP प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, कांग्रेस को बताया डूबता जहाज

उन्होंने बताया कि अदालत में इन मामलों का निपटान हो चुका था और अदालती प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें नष्ट करने के बारे में आदेश मिले थे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि यह नशीले पदार्थ पुलिस की टीम ने विभिन्न इलाकों से बरामद किए गए थे, जिनमें से पुलिस स्टेशन बंजार में 19 मामले, सैंज पुलिस स्टेशन में 12 मामले, निरमंड पुलिस स्टेशन में 4 मामले और ब्रो पुलिस स्टेशन में एक मामला था.

कुल्लू एसएसपी की जनता से अपील:एसएसपी गुरदेव शर्मा ने जिला कुल्लू की जनता से भी आग्रह किया कि वे जिला कुल्लू को नशा मुक्त बनाने में अपना सहयोग दें. अगर उनके आसपास भी अगर इस तरह की अवैध गतिविधि होती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि जिला कुल्लू को नशा मुक्त बनाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details