हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक अजय महाजन का दावा, सभी वॉर्डों में जीत दर्ज करेगी कांग्रेस - KANGRA NEWS

नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि नगर परिषद चुनावों में कांग्रेस के सभी प्रत्याशी अपने-अपने वॉर्डों में जीत दर्ज करेंगे. अजय महाजन ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा सरकार आई है, तब से नूरपुर में नगर परिषद के कार्यों को सुचारू रूप से नहीं होने दिया गया. उन्होंने दावा किया कि पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस चेयरमैन और वाइस चेयरमैन नगर परिषद के पद पर आसीन होगा.

congress-will-win-in-nurpur-said-ajay-mahajan
पूर्व विधायक अजय महाजन का दावा, सभी वॉर्डों में जीत दर्ज करेगी कांग्रेस

By

Published : Dec 28, 2020, 4:04 PM IST

नूरपुरः हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि नगर परिषद चुनावों में कांग्रेस के सभी प्रत्याशी अपने-अपने वॉर्डों में जीत दर्ज करेंगे. नूरपुर के एसडीएम कार्यालय में नामांकन भरने के बाद सभी प्रत्याशियों ने पत्रकारों से बात की.

कांग्रेस को मिलेगा पूर्ण बहुमतः अजय महाजन

अजय महाजन ने कहा कि परिषद के चुनावों में कांग्रेस लगातार सत्तासीन होती आ रही है. इस बार भी सभी प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने दावा किया कि पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस चेयरमैन और वाइस चेयरमैन नगर परिषद के पद पर आसीन होगा.

अजय महाजन ने कहा कि इस बार बहुत दुःखद है कि नूरपुर शहर की आन-बान-शान रहे राकेश महाजन इस संसार में नहीं रहे. उनकी अनुपस्थिति में चुनाव लड़ा जा रहा है. शहर की जनता इस बार नौ वॉर्डों में सभी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जीताकर राकेश महाजन को श्रद्धांजलि देगी.

भाजपा सरकार पर काम में बाधा ड़ालने का आरोप

अजय महाजन ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा सरकार आई है, तब से नूरपुर में नगर परिषद के कार्यों को सुचारू रूप से नहीं होने दिया गया. इसके बाबजूद नगर परिषद ने इन पाँच वर्षों में उत्कृष्ट कार्य किया.

ये भी पढ़ेंः250 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, ज्ञाबुंग गांव के दो लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details