पालमपुरः प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार कोरोना काल के दौरान पूरी तरह असफल साबित हुई. बीजेपी ने जनता को अपने हाल पर छोड़ कर, गैर जिम्मेदाराना तरीके के सरकार चलाई. भ्रष्टाचार में कोई कमी नहीं छोड़ी गई.
भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सरकार
सरकार अवसर ढूंढती रही व भ्रष्टाचार करती रही. प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा देना पड़ा, स्वास्थ्य निदेशक को जेल जाना पड़ा. सरकार ने मात्र इतना कहा कि जांच करवाएंगे, पांच महीने में भी विजिलेंस को जांच के लिए अभियोजन की मंजूरी नहीं दी.
5 हजार करोड़ का अवैध खनन
दीपक शर्मा ने कहा कि इन घोटालों में जो संलिप्त हैं. उनको चार दिन पहले पदोन्नति दे दी गई. सरकार के पास कोई इच्छा शक्ति नहीं है. सरकार माफिया के चंगुल में फंस चुकी है. 35 करोड़ के खैर नैना देवी बीट में काटकर बाहरी राज्यों की कत्था फैक्ट्रियों में भेजा गया. 5 हजार करोड़ का अवैध खनन हर वर्ष हो रहा है. भू माफिया में मंत्री भी संलिप्त नजर आ रहे हैं. शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार कुल मिलाकर माफिया की सरकार बन चुकी है. अब मेडिकल माफिया भी सक्रिय हो चुका है. मास्क, सेनिटाइजर व वेंटिलेटर तक की घटिया खरीद की गई है.
मात्र सिराज का विकास करवा रहे सीएम