देहरा:जसवां परागपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर सुरिंद्र सिंह मनकोटिया के नेतृत्व में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली निकाली. ये रैली परागपुर विश्राम गृह से परागपुर बाजार तक निकाली गई. इस मौके पर सुरिंद्र मनकोटिया ने कहा कि संसद में पास किया गया नया किसान व मजदूर संबंधी बिल किसान विरोधी है. इसके आने से मजदूरों व किसानों का शोषण होगा.
इस दौरान केंद्र सरकार को किसान व मजदूर विरोधी बताते हुए जोरदार नारेबाजी की गई. साथ ही परागपुर व तहसील विरोधी होने के नारे भी खूब गूंजे. यूपी की सरकार को घेरते हुए सुरिंद्र सिंह मनकोटिया ने कहा कि हाथरस कांड मामले पर पूरा देश आज आक्रोशित है.
मनकोटिया ने हाथरस कांड में पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी को पुलिस द्वारा धक्के देकर गिराए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी निहत्थे होकर शांतिपूर्वक पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे. उन पर पुलिस का रौब क्यों दिखाया गया और बदतमीजी क्यों की गई. उन्होंने राहुल गांधी को धक्के से गिराने वालों पर कार्रवाई की मांग की. साथ ही मामले में पीड़िता को न्याय देने की मांग की.