हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Sukhu Govt One Year: धर्मशाला में सुक्खू सरकार का कार्यक्रम, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिखा जोश - धर्मशाला न्यूज

Sukhu Govt One Year :धर्मशाला में कांग्रेस सरकार के ‘व्यवस्था परिवर्तन का एक साल’ कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. सुक्खू सरकार अपना एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर धर्मशाला में विशाल रैली करने जा रही है. जिसमें, सीएम सुक्खू, कैबिनेट मंत्री, मल्लिकार्जुन और प्रियंका गांधी सहित कई कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे.

CONGRESS RALLY
धर्मशाला में सुक्खू सरकार का कार्यक्रम

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 1:34 PM IST

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार के ‘व्यवस्था परिवर्तन का एक साल’ कार्यक्रम के लिए धर्मशाला की सड़कें कांग्रेस कार्यकर्ताओं से गुलजार होने लगी है. धर्मशाला के ऐतिहासिक पुलिस मैदान में होने जा रही इस रैली में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पार्टी नेता व कार्यकर्ता धर्मशाला पहुंच चुके हैं. प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों से पार्टी नेता और कार्यकर्ता बीती रात ही धर्मशाला पहुंच गए थे. वहीं, आज कांगड़ा, हमीरपुर, उना और चंबा सहित अन्य जिलों से लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए धर्मशाला पंहुच रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से धर्मशाला पहुंच रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में सालाना समारोह को लेकर खूब जोश दिख रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधाी के पोस्टर हाथों में लिए धर्मशाला की सड़कों पर दिख रहे हैं. हालांकि, कार्यक्रम में कांग्रेस के दिल्ली से बड़े नेताओं की गैरमौजूदगी के बावजूद पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है.

हमीरपुर से रैली में हिस्सा लेने युवा कमलजीत धर्मशाला पहुंचे. उन्होंने बताया कि वो सुक्खू सरकार एक साल के कार्यकाल का जश्न मनाने के लिए धर्मशाला आए हैं. सुक्खू ने आपदा में जिस तरह से प्रदेश को अकेले संभाला है, वह बड़ी बात है. वहीं, बिलासपुर से आए राजीव ने कहा सुक्खू सरकार ने ओल्ड पेंशन शुरू कर अपनी सबसे बड़ी गांरटी को पूरा कर दिया है और अन्य गांरटियों को भी जल्द ही पूरा करेगी.

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू थोड़ी देर में धर्मशाला पहुंच जाएंगे. सीएम का हेलीकॉप्टर धर्मशाला के साईं मैदान में उतरेगा. तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री यहां से शहीद स्मारक जाएंगे और वहां शहीदों को श्रद्धांजलि देकर रोड शो के माध्यम से कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ रैली स्थल पुलिस मैदान पहुंचेंगे. राज्य स्तरीय सालाना कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2:40 बजे पुलिस मैदान से सर्किट हाउस पहुंचेंगे. जहां भोजन करने के बाद वह करीब एक घंटे बाद शाम 4 बजे साई मैदान से हेलीकॉप्टर से शिमला के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें:Sukhu Govt One Year: धर्मशाला में सुक्खू सरकार मनाएगी जश्न, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी सहित कई दिग्गज होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details