हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'भाजपा ने हिमाचल में ईमानदारी की जेब काटकर भ्रष्टाचार का शासन दिया, प्रदेश को 10 से 15 साल पीछे कर दिया' - धर्मशाला से कांग्रेस उम्मीदवार सुधीर शर्मा

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं, ऐसे में चुनाव प्रचार का दौर खत्म होने से पहले प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां चरम पर पहुंच चुकी है. इसके लिए सभी राजनीतिक दल प्रत्याशियों को साधने का काम कर रही है. बुधवार को धर्मशाला में कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा के पक्ष में एक रैली को सम्बोधित किया. इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर करारा हमला बोला. (Congress leader randeep surjewala in Himachal) (randeep surjewala on bjp)

congress rally in dharamshala
धर्मशाला में कांग्रेस की रैली

By

Published : Nov 9, 2022, 5:50 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 12:20 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के स्टार प्रचार मैदान में डटे हुए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता एवं राष्ट्रीय स्टार प्रचारक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को धर्मशाला में कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा के पक्ष में एक रैली को सम्बोधित किया. इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 5 वर्ष पहले जनता ने ऐसी सरकार बनाई जो बहुत उम्मीदों के साथ सत्ता में आई. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, भाजपा ने कहा था कि वह धर्मशाला की तस्वीर के साथ-साथ पूरे हिमाचल की तस्वीर बदल कर दिखाएंगे, लेकिन आज 5 साल बाद देवभूमि और वीर भूमि आज भाजपा के हाथों ठगा हुआ महसूस कर रही है. (Congress leader randeep surjewala in Himachal) (Himachal Pradesh Election 2022)

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अपने पॉकेट मार तो सुना ही होगा, भाजपा वे जेब काटने वाले थे जो 5 साल पहले झूठ बोल कर आए और उन्होंने हिमाचल की तरक्की की जेब काट ली. उन्होंने कहा कि, हिमाचल के नौजवानों के भविष्य की जेब काट ली. हिमाचल में हमारी बहनों के बजट की जेब काट ली. हिमाचल में ईमानदारी की जेब काटकर भ्रष्टाचार का शासन दे दिया और हिमाचल को एक दशक 10 से 15 साल पीछे लाकर खड़ा कर दिया. (randeep surjewala on bjp)

धर्मशाला में कांग्रेस की रैली.

रणदीप सुरजेवाला का भाजपा पर गंभीर आरोप: उन्होंने कहा कि, चुनाव में आपको ही अब स्थिति को बदलना है. जनता ने धर्मशाला के विकास का रास्ता चार लाइनों में खूबसूरती से बनाया कि सुधीर ही सुधार है. उन्होंने कहा कि मोदी अब तक जनता को नहीं बता पाए कि 80 करोड़ कब आएंगे. 8 साल से जयादा का समय बीत जाने के बाद भी लोगों को कोई 15-15 लाख नहीं मिले. नरेंद्र मोदी की जुमलेबाजी आज जनता जान चुकी है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के लोग दोबारा सत्ता में आये तो ये पूरे हिमाचल को खा जाएंगे. इसलिए इनको जितना जल्दी बाहर का रास्ता हिमाचल दिखाएगा उतना ही जल्दी इस प्रदेश के अंदर न्याय आएगा.

वहीं, रैली को संबोधित करते हुए धर्मशाला से कांग्रेस उम्मीदवार सुधीर शर्मा ने कहा कि, क्षेत्र के लोगों ने यह जता दिया है कि कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर आने वाले 5 वर्ष में प्रदेश को विकास के रास्ते में आगे लेकर जाएंगे. (Himachal Pradesh elections Exit Polls) (Congress candidate from Dharamshala Sudhir Sharma)

'भाजपा ने हमेशा क्षेत्रवाद और जातिवाद की राजनीति की':उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्ष आपने देखे हैं कोई भी एक उपलब्धि भारतीय जनता पार्टी की इस प्रदेश के लिए नहीं रही. भाजपा ने हमेशा क्षेत्रवाद और जातिवाद की राजनीति की है. उन्होंने कहा कि इसी मैदान में भारत के गृह मंत्री अअमित शाह भी रैली करने आए थे और आधी कुर्सियां खाली रहीं, जिसमें जनता ने बता दिया कि प्रदेश में वही सरकार चलेगी जो लोगों के सुख-दुख में साथ रहे और विकास कार्यों के साथ लोगों के काम आए. (Sudhir Sharma on BJP Government) (Himachal Pradesh elections result 2022)

ये भी पढ़ें:हिमाचल चुनाव में भाजपा के बागी नेता बने परेशानी, सीएम भूपेश ने मोदी पर कसा तंज

Last Updated : Nov 10, 2022, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details