धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला में कांग्रेस ने रविवार को बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला बोला. जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे, वहीं जिला से संबंधित वरिष्ठ नेताओं ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई.
इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कार्यालय से डीसी ऑफिस तक गले में प्लाज की मालाएं डालकर और थालियां बजाते हुए मार्च निकाला. डीसी ऑफिस पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
इस दौरान कांगड़ा के विधायक पवन काजल, पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल, पूर्व सांसद चौधरी चंद्र कुमार, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि विपक्ष का काम सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करना है, हमारा संघर्ष अंजाम तक पहुंचेगा. हम भाजपा की नकल नहीं कर रहे.
हम झूठ, फरेब या चरित्रहनन की राजनीति नहीं करते. कांग्रेस पार्टी एकजुट है यह हमने दिखाया है. बड़ी पार्टी में छोटे-मोटे मतभेद चलते हैं, आज जो नारे लग रहे हैं, वो दर्शाते हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में कितना उत्साह है.